नाइजर में आतंकवादियों ने दो भारतीयों की हत्या की, एक को किया अगवा- भारतीय दूतावास

भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘नाइजर के डोसो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए एक जघन्य आतंकवादी हमले में दो भारतीय नागरिकों की दुखद मौत हो गई और एक का अपहरण कर लिया गया.''

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दक्षिण-पश्चिमी नाइजर के डोसो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई.
  • एक भारतीय नागरिक को अपहरण कर लिया गया है और उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास जारी हैं.
  • हमला राजधानी नियामी से लगभग 130 किलोमीटर दूर एक निर्माण स्थल पर सुरक्षा में लगे सैनिकों पर हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नियामी:

दक्षिण-पश्चिमी नाइजर में एक आतंकवादी हमले में दो भारतीय मारे गए और एक को अगवा कर लिया गया. भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी. दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘नाइजर के डोसो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए एक जघन्य आतंकवादी हमले में दो भारतीय नागरिकों की दुखद मौत हो गई और एक का अपहरण कर लिया गया.''

स्थानीय मीडिया के अनुसार, राजधानी नियामी से लगभग 130 किलोमीटर दूर डोसो में एक निर्माण स्थल की सुरक्षा कर रही सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया. भारतीय मिशन ने कहा कि वह मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर स्वदेश भेजने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है. दूतावास अपहृत भारतीय की ‘‘सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित'' करने के लिए भी काम कर रहा है.

मिशन ने पश्चिम अफ्रीकी देश में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने छोड़ा साथ तो Khesari Lal से मांगी मदद | Bihar Chunav में Jyoti Singh का चुनावी दांव!
Topics mentioned in this article