अब वियतनाम में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, भारत और ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन का हाइब्रिड वर्जन

वियतनाम में कोविड-19 का नया वैरियंट खोजा गया है, जो हवा से तेजी से फैलता है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए इसे भारत और ब्रिटेन में पाए जाने वाले स्ट्रेन का कॉम्बिनेशन बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वियतनाम में कोरोना के अब तक 6800 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं (फाइल)
हनोई:

वियतनाम में कोविड-19 का नया वैरियंट खोजा गया है, जो हवा से तेजी से फैलता है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए इसे भारत और ब्रिटेन में पाए जाने वाले स्ट्रेन का कॉम्बिनेशन बताया. बताते चलें कि वियतनाम देश का एक बड़ा हिस्सा कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. जिसमें वहां के बड़े औद्योगिक शहर ई और हो ची मिन्ह शामिल हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री गुयेन थान लॉन्ग ने शनिवार को महामारी पर चर्चा के लिए रखी गई एक बैठक में बताया कि हमने कोरोना वायरस के स्ट्रेन का नया वैरियंट खोजा है, जोकि भारत और ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन का हाइब्रिड वर्जन है. 

Read Also: कोविड-19 से जान गंवाने वालों के आश्रितों के लिए सरकार ने की पेंशन योजना की घोषणा

इस स्ट्रेन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह हवा में तेजी से फैलता है, इसके संपर्क में आते ही गले में इंफेक्शन और कफ की शिकायत बढ़ने लगती है, साथ ही यह वायरस आस पास तेजी से फैलता है. हालांकि उन्होंने नए स्ट्रेन के मामलों की संख्या नहीं बताई लेकिन यह जरूर कहा कि वह जल्द ही इसे जेनेटिक स्ट्रेन के मैप में दर्ज कराएंगे. वियतनाम के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड एपिडेमियोलॉजी ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा कि उनके वैज्ञानिकों ने इस जीन म्यूटेशन को 32 मरीजों के चार सैंपलों में दर्ज किया है. 

Read Also:  गाजियाबाद में येलो, ब्लैक और व्हाइट फंगस से संक्रमित मरीज की मौत

वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस वैरियंट के ऐलान से पहले वह सात वैरियंट पहले ही दर्ज थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वियतनाम में अब तक कोरोना संक्रमण के 6 हजार 800 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 47 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इससे पहले वियतनाम को कोरोना से निपटने वाले देशों के तौर पर खासी तारीफ मिल चुकी है. जहां बड़े पैमाने पर लोगों को क्वारंटीन किया गया था और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए वायरस के प्रसार को रोका गया था. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश