नेपाल में लैंडस्लाइड की वजह से त्रिशूल नदी में बह गईं दो बसें, सवार थे 60 से ज्यादा यात्री, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

नेपाल में हुआ यह हादसा सुबह-सुबह हुआ है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन की चपेट में आने की वजह से ही दोनों बसे नदी में गिरी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेपाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां दो बसें भूस्खलन की चपेट में आकर नदी में गिर गई है
नई दिल्ली:

नेपाल से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां के मदन आश्रित राजमार्ग पर हुए भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बसें हाइवे के पास से बह रही त्रिशूल नदी में गिर गई है. कहा जा रहा है नदी में बस के गिरने के बाद से दोनों बसे नदी के तेज बहाव की वजह से बह गई है. इस घटना में 60 से ज्यादा यात्री भी लापता है. जिनका तलाश के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी रेस्क्यू टीम की मदद कर रही है. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार ये बस राजधानी काठमांडू जा रही थी. इन दोनों बसों का नाम एंजेल और गणपति डीलक्स बस था. लैंडस्लाइड की वजह से ये बसें उसकी चपेट में आ गई और ये हादसा हो गया. पुलिस के अनुसार इस हादसे की जानकारी उन्हें इन बसों में सवार कुछ यात्रियों से मिली. इन यात्रियों ने बस के नदी में गिरने के बाद तैरकर अपनी जान बचाई और बाद में घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. 

इस सब के बीच नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने  कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं. 
 

Featured Video Of The Day
उत्तानासन योग के फायदे और करने का सही तरीका | Forward Folds | Uttanasana | Yoga | Fit India
Topics mentioned in this article