'शांति से काम ले पाकिस्तान...', नवाज शरीफ की पाकिस्तान के पीएम को सलाह

 नवाज शरीफ की पाकिस्तान के पीएम को सलाह, भारत के साथ तनाव कम करें और शांति से काम लें. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सलाह दी है. नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि "भारत के साथ तनाव कम करें और शांति से काम ले पाकिस्तान"  बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोश लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े एक्शन लिए. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन वह सीमा उल्लंघन के साथ भारत को उकसा रहा है.

अपनी गलतियों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान द्वारा सीमा पर गोलाबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान की इस हरकत का विरोध पूरी दुनिया कर रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी वर्तमान प्रधानमंत्री को चेतावनी दी है. बता दें कि भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है.

भारत ने पाकिस्तान पर पहला प्रहार सिंधु जल समझौता स्थगित करके किया था, सिंधु के पानी से पाकिस्तान की 80 प्रतिशत कृषि होती है. ऐसे में पाकिस्तान अपनी गलतियां सुधारने के बजाए भारत को लगातार गीदड़ भभकियां देता फिर रहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है. यह जानकारी हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (एचक्यू आईडीएस) ने दी है. 

भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्‍तान के कई शहरों में उसकी एयर डिफेंस सिस्‍टम को निशाना बनाया, जिनमें से लाहौर में एक को नष्‍ट कर दिया गया. इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Bhojpur Violence: भोजपुर में जनसंपर्क दौरान बवाल, पांच घायल, पुलिस अलर्ट | Breaking News
Topics mentioned in this article