नासा के प्रोब पर्सविरन्स ने मंगल ग्रह की नई तस्वीरें भेजीं, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

नासा के मंगल ग्रह (NASA's Perseverance Mars Rover) पर पहुंचे प्रोब पर्सविरन्स ने कैमरों के जरिये लाल ग्रह की सतह की अनोखी तस्वीरें खींचीं हैं, जिनके बारे में पहले कुछ भी धरती पर वैज्ञानिकों को नहीं मालूम था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नासा का यान 18 फरवरी को मंगल ग्रह की सतह पर पहुंचा था
नई दिल्ली:

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मंगल ग्रह (NASA's Perseverance Mars Rover) पर पहुंचे प्रोब पर्सविरन्स ने कैमरों के जरिये लाल ग्रह की सतह की अनोखी तस्वीरें खींचीं हैं, जिनके बारे में पहले कुछ भी धरती पर वैज्ञानिकों को नहीं मालूम था. 
नासा ने सोमवार को ये नई तस्वीरें खींचीं. ये प्रोब के मंगल ग्रह की सतह को छूने के बाद ली गई तस्वीरें हैं. इसे इमेज ऑफ द वीक नाम दिया गया है.

नासा ने इससे पहले पर्सविरन्स से खींची गईं तस्वीरें शुक्रवार को जारी की थीं. उस वक्त जारी तस्वीरों में से एक में देखा गया था कि केबलों के मार्स का रोवर धीरे-धीरे मंगल ग्रह की सतह की ओर ले जाया जा रहा था. पहली बार मंगल ग्रह पर किसी यान के उतरते समय की ऐसी तस्वीरें लेना संभव हो सकता था.

मंगल ग्रह का पहले ही चक्कर लगा रहे नासा के यान मार्स रेकनाइंस आर्बिटर ने पर्सविरन्स की पैराशूट के जरिये लाल ग्रह की सतह पर उतरने की इन तस्वीरों को कैमरे में कैद किया था.

मंगल ग्रह की सतह की ओर पर्सविरन्स करीब दो हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था, जिसकी गति को घटाकर 2.7 किलोमीटर प्रति घंटे पर लाकर सॉफ्ट लैंडिंग कराई गई.

जब रोवर ने सतह को छुआ तो उसने 6.4 मीटर लंबी केबल को भी अपनेआप काट दिया , ताकि सुरक्षित लैंडिंग के बाद कोई बाधा न आए. पर्सविरन्स की पैराशूट से नीचे आती तस्वीरो ने वैज्ञानिको को उत्साहित कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article