एस्टेरॉइड सैम्पल के साथ वापसी तक की एक अरब मील की यात्रा समाप्त हो गई.
डगवे:
अंतरिक्ष में किसी क्षुद्रग्रह (Asteroid) से अब तक का सबसे बड़ा सैम्पल एकत्र किया गया है. नासा (NASA)के लिए पहला मौका है. मिशन के लॉन्च के सात साल बाद, नासा का कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में आने के बाद रविवार को यूटा रेगिस्तान में उतरा.
नासा के लैंडिंग के लाइव वीडियो वेबकास्ट पर एक कमेंटेटर ने कहा, "ओसिरिस-रेक्स सैंपल रिटर्न कैप्सूल का टचडाउन. एस्टेरॉइड बेन्नू के साथ वापसी तक एक अरब मील की यात्रा समाप्त हो गई है."
बेन्नू से 2020 में एकत्र किए गए सैम्पल को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का अनुमान है कि इसमें लगभग 250 ग्राम (नौ औंस) सामग्री होगी, जो जापानी मिशनों द्वारा वापस लाए गए दो पिछले एस्टेरॉइड सैम्पलों की तुलना में कहीं अधिक है.
Featured Video Of The Day
SSC Protest: सिर्फ SSC नहीं हर एक भर्ती में है गड़बड़ी NDTV से बोले Abhinay Sir | NDTV Exclusive