Video: चीन की नर्सों का ये वीडियो दिल छू लेगा, भूकंप से हिला अस्पताल तो बच्चों को ऐसे बचाया

चीन में भूकंप (China Earthquake) की वजह से अस्पताल के वार्ड में बच्चों के पालने लुढ़कने लगे. तभी एक नर्स बच्चे को अपनी गोद में उठाकर फर्श पर बैठ गई. तो दूसरी नर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पालनों को तेजी से पकड़ लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चीन के अस्पताल का दिल छू लेने वाला वीडियो.

म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में 1,644 लोगों की मौत हो गई और 3,400 से ज्य़ादा लोग जख्मी हुए हैं. भूकंप के झटके थाईलैंड, चीन, भारत, वियतनाम और बांग्लादेश समेत कई पड़ोसी देशों में महसूस किए गए. तबाही के बीच,चीन के युन्नान के एक अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का एक सीसीटीवी फुटेज (China Nurses Video) सामने आया है. मेटरनिटी वार्ड में 2 नर्सें नवजातों की रक्षा के लिए खुद की जान जोखिम में डालते हुए दिखाई (China Nurses Save Newborn Babies) दे रही हैं. जब कि भूकंप से अस्पताल भी बुरी तरह से कांप गया. 

ये भी पढ़ें-1600 से ज्यादा मौतें, 3400 से ज्यादा घायल, पढ़ें 10 बड़ी बातें

चीन की नर्सों ने ऐसे नवजातों को बचाया

नर्सों की बहादुरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटके बहुत ही तेज हैं. धरती कांपने की वजह से वार्ड में बच्चों वाले पालने लुढ़कने लगे. तभी एक नर्स बच्चे को अपनी गोद में उठाकर फर्श पर बैठ गई. तो दूसरी नर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पालनों को तेजी से पकड़ लिया, ताकि बच्चों को नीचे गिरने से रोका जा सके. 

Advertisement

चीन की नर्सों ने जान की परवाह नहीं की, बच्चों को बचाया

धरती इतनी तेज कांप रही थी कि फर्श पर रखा पानी का फिल्टर जो-जोर से हिलने लगा. देखते ही देखते पानी पूरे फर्श पर  फैल गया. इस दौरान नर्सों को गीली जमीन पर खुद का बैलैंस बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि नवजातों को कोई नुकसान न पहुंचे. इस दौरान एक नर्स भूकंप के झटकों की वजह से फर्श पर घसीटी जा रही थी. उसने बच्चे को कसकर पकड़ लिया. उसने अपने दूसरे हाथ से पालने को एक-दूसरे से टकराने से रोकने की कोशिश की.इस घटना के वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. एक्स यूजर्स नर्सों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

एक एक्स  यूजर ने लिखा, 'संकट के समय में, सबसे कमज़ोर लोगों की रक्षा करने का उनका नेचर वास्तव में दिल को छू लेने वाला है.'

Advertisement

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "वास्तव में एक ही समय में यह भयावह और सुंदर दोनों है! ये नर्सें हीरो हैं!"

अन्य एक्स यूजर ने इसे बहुत मार्मिक कहा. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर जगह मानवता और करुणा देखी जा सकती है. 

भूकंप से म्यांमार में तबाही, बढ़े मदद के हाथ

बता दें कि मध्य म्यांमार के सागाइंग के उत्तर-पश्चिम में भूकंप दोपहर 12:50 बजे (स्थानीय समयानुसार)  आया था. इससे वहां की इमारतें ढह गईं, सड़कें टूट गईं और हज़ारों लोग मलबे में फंस गए. इसका असर पड़ोसी देश थाईलैंड तक देखा गया. इमरजेंसी टीमें बैंकॉक में ढही इमारत में फंसे श्रमिकों को बचाने में जुटी हुई हैं. भारत भी म्यांमार की मदद में जुटा हुआ है. पड़ोसी की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है. जिसके जरिए 15 टन राहत सामिग्र पहुंचाआ जा चुकी है. जिसमें खाने-पीने का सामान और दवाइयां भी शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: वक्फ के नाम पर देश में क्या-क्या हुआ? शाह ने खोली पुरानी फाइल