"मेरे पिता की हत्या कर दी गई": बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के बीच चिल्लाने लगे प्रदर्शनकारी

इजरायल का राजधानी येरुशलम में आयोजित समारोह के दौरान नेतन्याहू डायस पर स्थिर खड़े रहे, भीड़ में मौजूद लोग चिल्ला रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा से बंदियों की रिहाई के लिए समझौता करने का दबाव है.
यरूशलम:

हमास हमले के पीड़ितों के रिश्तेदार पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के स्मरणोत्सव के दौरान रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के दौरान चीखने लगे. उन्होंने भाषण के बीच में हंगामा किया. यरूशलम में समारोह के दौरान भाषण देते हुए नेतन्याहू डायस पर स्थिर खड़े रहे, जबकि भीड़ में मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इससे एक मिनट से अधिक समय तक भाषण रुका रहा. प्रदर्शनकारियों में से एक ने बार-बार चिल्लाते हुए कहा, "मेरे पिता की हत्या कर दी गई." 

नेतन्याहू के प्रशासन पर सार्वजनिक और कूटनीतिक दबाव रहा है कि वे गाजा में अभी भी बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कोई समझौता करने के लिए और अधिक प्रयास करें.

Advertisement

इजराइली प्रमुख जासूस डेविड बार्निया रविवार को दोहा जाएंगे. वे वहां गाजा बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत फिर से शुरू करने के लिए चर्चा करेंगे.

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद शेष बंधकों के परिवारों और कई पश्चिमी नेताओं ने इजरायल सरकार से समझौता कराने का आह्वान किया है.

Advertisement

इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों के साथ-साथ कुछ विश्लेषकों ने कहा कि सिनवार गाजा में आतंकवादियों द्वारा अभी भी बंधक बनाए गए 97 बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते में प्रमुख बाधा थे, जिनमें से 34 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं.

Advertisement

इजराइल में आलोचकों ने नेतन्याहू पर युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है.

इससे पहले रविवार को इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि सैन्य कार्रवाई से देश के युद्ध के लक्ष्य हासिल नहीं होंगे, जिसमें बंधकों को वापस लाना भी शामिल है.

गैलेंट ने हमास हमले की हिब्रू कैलेंडर वर्षगांठ पर एक अलग भाषण में कहा, "सभी लक्ष्य केवल सैन्य अभियानों के माध्यम से हासिल नहीं किए जा सकते... बंधकों को वापस लाने के अपने नैतिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए हमें दर्दनाक रियायतें देनी होंगी." 

पिछले 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी क्षेत्र में चल रहे युद्ध की शुरुआत करने वाले हमास हमले की हिब्रू कैलेंडर वर्षगांठ पर गैलेंट ने भाषण में उक्त बात कही.

Featured Video Of The Day
Mumbai से Dubai का सफर होगा 2 घंटे में, हाई स्पीड ट्रेन चलाने की हो रही तैयारी