दुनियाभर में मुसलमान हो रहे हैं हिंसा का शिकार: ईद के मौके पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

बाइडन ने कहा, ‘‘ जिल और मैं व्हाइट हाउस में आज रात ईद-उल-फितर का पर्व मनाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं और हम दुनिया भर में यह पर्व मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दुनिया भर में हम देख रहे हैं कि बहुत से मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं: बाइडन
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय हर दिन अमेरिका को मजबूत बना रहा है यद्यपि वे खुद समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहा है. व्हाइट हाउस में ईद-उल-फितर के मौके पर बाइडन ने यह बात कही. बाइडन ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दूतावास प्रभारी के पद पर पहली बार किसी मुस्लिम को नियुक्त किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ ये बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज, दुनिया भर में हम देख रहे हैं कि बहुत से मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं. किसी को भी, उसकी धार्मिक आस्थाओं के लिए प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए.''

इस कार्यक्रम में प्रथम महिला जिल बाइडन, मस्जिद मोहम्मद के इमाम डॉ. तालिब एम शरीफ और पाकिस्तानी गायिक एवं संगीतकार अरूज आफताब ने भी शिरकत की. बाइडन ने कहा, ‘‘ आज, हम उन सभी को याद करते हैं जो इस पाक दिन का जश्न नहीं मना पा रहे हैं, जिनमें उइगर, रोहिंग्या समुदाय के लोगों सहित वे सभी शामिल हैं जो अकाल, हिंसा, संघर्ष और बीमारी से पीड़ित हैं.''

ये भी पढ़ें- "कौन-सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था" : PM का कांग्रेस पर निशाना | "बटन से अस्थिरता हटाई..."

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया में आशा और प्रगति के संकेतों का सम्मान करें, जिसमें युद्धविराम भी शामिल है, जिससे यमन में लोगों को छह वर्षों में पहली बार शांति से रमज़ान और ईद मनाने का मौका मिला है.''

बाइडन ने कहा, ‘‘ लेकिन साथ ही, हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि विदेशों में और यहां देश में बहुत काम किया जाना बाकी है. मुसलमान हमारे देश को हर दिन मजबूत बनाते हैं, भले ही वे अब भी हमारे समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहे हैं, जिसमें लक्षित हिंसा और ‘इस्लामोफोबिया' (इस्लाम से भय) शामिल है.''

Advertisement

समारोह के बाद एक ट्वीट में बाइडन ने कहा, ‘‘ जिल और मैं व्हाइट हाउस में आज रात ईद-उल-फितर का पर्व मनाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं और हम दुनिया भर में यह पर्व मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. ईद मुबारक.'' इस बीच, अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ डगलस और मैं ईद-उल-फितर मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं....ईद मुबारक.'' हैरिस के पति का नाम डगलस एमहॉफ है.

Advertisement

VIDEO: आज देश भर में ईद का सेलिब्रेशन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst VIRAL VIDEO: उत्तरकाशी में सैलाब का खौफनाक वीडियो, भागो चीख पड़ीं लड़कियां
Topics mentioned in this article