अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री (Afghanistan Deputy Prime Minister) मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) ने अपने नवीनतम साक्षात्कार में सभी किस्म के अफवाहों और दुष्प्रचारों को खारिज किया है और अफवाह फैलाने वालों को अफगानिस्तान और शांति का दुश्मनों करार दिया है. ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो क्लिप में बरादर को यह कहते हुए सुना जा सकता है.
इससे पहले भी बरादर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर उन अफवाहों पर विराम लगा दिया था, जिसमें उनकी मौत की बात कही गई थी. तब, इस्लामिक एमीरेट्स ऑफ अफगानिस्तान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम के ट्विटर अकाउंट से यह ऑडियो संदेश पोस्ट किया गया था.
अफगानिस्तान की नई सरकार के प्रमुख मुल्ला हसन अखुंद कौन हैं? 5 प्वाइंट्स में जानें
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद माना जा रहा था कि मुल्ला बरादर तालिबान की नई सरकार में प्रधानमंत्री होंगे. हालांकि बाद में कट्टरपंथी नेता मोहम्मद अखुंद को पीएम चुना गया.