MrBeast माया खंडहरों में घूमकर फंसे, जानें दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर से यह देश क्यों मांग रहा मुआवजा

MrBeast controversy: मिस्टरबीस्ट के यूट्यूब चैनल पर उनके 395 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर बनाते हैं. जानिए वो विवाद में क्यों फंस गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MrBeast के यूट्यूब चैनल पर उनके 395 मिलियन फॉलोअर्स हैं (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

MrBeast controversy: दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट विवादों में घिर गए हैं. मेक्सिको की सरकार ने इस यूट्यूब सेलिब्रिटी की प्रोडक्शन कंपनी से मुआवजे की मांग की है. उस पर एक चॉकलेट ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए मेक्सिको के प्राचीन पुरातात्विक स्थलों की इमेज का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है.

दरअसल इस सोशल मीडिया स्टार ने 10 मई को YouTube पर माया खंडहरों में घूमने वाला अपना एक वीडियो अपलोग किया है जिसे अबतक लगभग 60 मिलियन बार देखा गया है. इस चैनल पर उनके 395 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर बनाते हैं.

मिस्टरबीस्ट ने क्या किया है?

"मैं 2000 साल पुराने प्राचीन मंदिरों घूमा”( I Explored 2000 Year Old Ancient Temples) शीर्षक वाले वीडियो में, मिस्टरबीस्ट दक्षिणपूर्वी मेक्सिको में कैलाकमुल और चिचेन इट्जा सहित प्राचीन माया शहरों को एक्सप्लोर करते दिख रहे हैं.

पिरामिडनुमा मंदिर में प्रवेश करने के बाद वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सरकार हमें ऐसा करने दे रही है." इस पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की और शिकायत की है कि मिस्टरबीस्ट उस जगह तक कैसे पहुंचे जो मेक्सिकन लोगों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है.

Advertisement
बुधवार को, मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने उन शर्तों को पूछा है जिनके तहत मिस्टरबीस्ट को इन मंदिरों तक जाने की अनुमति मिली. वीडियो में, मिस्टरबीस्ट अपने खुद के ब्रांड स्नैक्स का विज्ञापन भी करते दिखे हैं- उनको "मायन-अप्रूव्ड" बताया. इसपर मेक्सिको के राष्ट्रीय पुरातत्व और इतिहास संस्थान की ओर से एक आधिकारिक शिकायत की गई है.

संस्थान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मेक्सिको इस बात से खुश है कि यूट्यूबर्स और दुनिया के सभी युवा हमारी स्वदेशी सभ्यताओं के मूल्य की सराहना करते हैं लेकिन हम फायदा उठाने वालों की कड़ी निंदा करता है." इसमें कहा गया है कि प्रोडक्शन कंपनी फुल सर्कल मीडिया को जारी किया गया परमिट "निजी लाभ के लिए किसी कमर्शियल ब्रांड्स के विज्ञापन के लिए पुरातात्विक स्थलों की तस्वीरों के उपयोग को अधिकृत नहीं करता है."

Advertisement

इसमें कहा गया है, मेक्सिको "नुकसान के लिए मुआवजे और शर्तों का पालन न करने के कारण सार्वजनिक वापसी की मांग कर रहा है." 

Advertisement

स्थानीय लोगों में नाराजगी

मेक्सिको के राज्य युकाटन की राजधानी मेरिडा है और यहीं चिचेन इट्जा स्थित है. यहां भी मिस्टरबीस्ट घूम रहे थे और वीडियो में यह दिख रहा है. अब यहां के कई निवासियों इस बात से नाराज हैं कि यूट्यूबर को यहां आने की अनुमति कैसे दी गई जबकि दूसरे नहीं जा सकते. 53 वर्षीय टूर गाइड जोस एलियास अगुआयो ने कहा, "प्रतिबंध और नियम सभी पर लागू होने चाहिए. चाहे वो घरेलू पर्यटक हों, विदेशी हों या हम स्थानीय लोग ही हों."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lifestyle की कुछ गलत आदतें Hypertension वजह बन सकती हैं | Democrazy | NDTV India
Topics mentioned in this article