ब्रिटेन में Monkeypox Virus की आफत, समलैंगिकों को 'अधिक खतरा'

Monkeypox संक्रमण दुर्लभ और असमान्य है. UK की स्वास्थ्य एजेंसियां इस संक्रमण के स्रोत की तेजी से जांच कर रही हैं क्योंकि साक्ष्यों से पता चलता है कि करीबी संपर्क के द्वारा समुदाय में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) का संचरण और प्रसार हो सकता है.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Monkeypox Virus : ब्रिटेन में बढ़े मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्रिटेन (UK) में ‘मंकीपॉक्स' वायरस (Monkeypox Virus) के चार नये मामले सामने आने के बाद समलैंगिक (Homosexual) और यौन संबंधों के लिए पुरूषों एवं महिलाओं के प्रति आकर्षित रहने वाले (Bisexual) लोगों को शरीर में असमान्य लाल चकत्ते के दिखने को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. इस वायरस के चार नये मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है. इस साल की शुरूआत में इसका पहला मामला सामने आया था।

यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने सोमवार शाम कहा कि सभी नये मामलों में तीन मामले लंदन से और एक मामला पूर्वी इंग्लैंड से है. पीड़ितों ने खुद को समलैंगिक बायसेक्सुअल बताया है.

एजेंसी ने कहा कि मंकीपॉक्स जहां स्थानिक है, वहां की यात्रा से संक्रमण का कोई संबंध नहीं है और कहां तथा कैसे यह संक्रमण हुआ, उसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ सुसान हॉपकिंस ने कहा, ‘‘हम विशेष रूप से पुरुषों और समलैंगिक तथा बायसेक्सुअल लोगों से किसी भी तरह के असमान्य लाल चकत्ते के प्रति सतर्क रहने का अनुरोध करते हैं. साथ ही, बगैर कोई देर किये यौन स्वास्थ्य सेवा से संपर्क करने का आग्रह करते हैं. ''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह (संक्रमण) दुर्लभ और असमान्य है. यूकेएचएसए इस संक्रमण के स्रोत की तेजी से जांच कर रही है क्योंकि साक्ष्यों से पता चलता है कि करीबी संपर्क के द्वारा समुदाय में मंकीपॉक्स वायरस का संचरण और प्रसार हो सकता है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि सातों ज्ञात मरीजों के संभावित करीबी संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य सलाह देने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है.

Advertisement

हॉपकिंस ने कहा कि अभी चार नये मामलों में दो मरीजों के साझा संपर्कों की पहचान की गई है.

यूकेएचएसए ने कहा, ‘‘यह वायरस लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता और ब्रिटेन की आबादी को कम खतरा है.''

Featured Video Of The Day
S Jaishankar Meet David Lammy: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिले एस जयशंकर | NDTV India
Topics mentioned in this article