आग से घर को बचाने के लिए खूब पैसा बहा रहे अमेरिकी रईस, 1 घंटे के लिए खर्च कर रहे हैं 1.7 लाख

कैलिफोर्निया में कई जंगली आग भड़कने के कारण लॉस एंजेलिस के सबसे महंगे इलाकों में घरों को खतरा है. ऐसे में अमीर लोग प्राइवेट फायर सर्विस की ओर रुख कर रहे हैं. वो इसके लिए भारी भरकम रकम तक चुका रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

लॉस एंजेलिस में आग का जो ताडंव देखने को मिल रहा है, उसे देख यकीनन कोई भी खौफजदा हो जाएगा. आग के कारण 12 हजार से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गई हैं जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यावसायिक इमारतें आदि शामिल हैं. आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं. कैलिफोर्निया में कई जंगली आग भड़कने के कारण लॉस एंजिल्स के सबसे खास इलाकों में घरों को खतरा है. ऐसे में अमीर लोग प्राइवेट फायर सर्विस की ओर रुख कर रहे हैं. वो इसके लिए भारी भरकम रकम तक चुका रहे हैं.

घर को आग से बचाने के लिए हर घंटे लाखों का खर्च

शहर के कुछ सबसे अमीर लोग कथित तौर पर कस्टम फायर प्रोटेक्शन के लिए प्रति घंटे 2,000 डॉलर (करीब 1.7 लाख रुपये) तक का भुगतान कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इन प्राइवेट कर्मचारियों को लग्जरी प्रॉपर्टी को आग से बचाने के लिए रखा जाता है. एक निजी सुरक्षा कंपनी के मालिक क्रिस डन ने इस बारे में बताते हुए कहा कि संकट के मद्देनजर ऐसी सेवाओं की मांग बढ़ गई है. सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल के एक पत्रकार ने हाल ही में एक प्राइवेट फायर फाइटर्स को आग की लपटों को रोकने के लिए रात भर एक घर की छत पर पानी डालते हुए देखा. "प्राइवेट फायर डिपार्टमेंट सनसेटफायर से इस हॉलीवुड हिल्स घर की सुरक्षा करते हैं. उन्होंने दूसरी मंजिल की छत से पानी गिराने के लिए स्प्रिंकलर लगाए हैं और वे पूरी रात पहरा देंगे." 

लोगों के निशाने पर शहर के कई रईस

एक कंपनी के संस्थापक ने द एलए टाइम्स को बताया कि अगर प्राइवेट फायर डिपार्टमेंट अगर किसी घर की सुरक्षा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो इससे दोनों पक्षों को फ़ायदा होता है, क्योंकि घर के मालिक अपनी संपत्तियां बनाए रखते हैं और बीमा कंपनियों को पुनर्निर्माण के लिए एक बड़ा भुगतान नहीं करना पड़ता है. हालांकि इस तरह की महंगी सर्विस लेने वालों को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही है. हाल ही में, करोड़पति संपत्ति निवेशक कीथ वासरमैन को बहुत अधिक आलोचना का सामना तब करना पड़ा, जब उन्होंने एक्स पर अपनी संपत्ति को आग से बचाने के लिए प्राइवेट फायर फाइटर्स को काम पर रखने के लिए सहायता मांगी. हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट हटा दी.

Advertisement

जब प्राइवेट फायर ने बचाया किम कार्दशियन का घर

TMZ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि जंगल की आग के दौरान सांता मोनिका में उनके घर को बचाने में प्राइवेट फायर फाइटर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. लॉस एंजेलिस के आसपास भीषण जंगल की आग के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आग में 12,000 से अधिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं, जिसके कारण 1 लाख से अधिक लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एक अनुमान के मुताबिक आग लगने की वजह से $135 बिलियन से $150 बिलियन का अनुमानित नुकसान हुआ है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Elon Musk के बेटे ने पोंछी थी नाक, क्या इसलिए Donald Trump ने बदल दी 145 साल पुरानी Resolute Desk?