दक्षिण अफ्रीकी गेम रिजर्व में करोड़पति सीईओ फ्रांस्वा क्रिस्टियान कॉनराडी की हाथी ने कुचलकर की हत्या

एफसी कॉनराडी कैलिक्स ग्रुप स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के मालिक थे. उनके बारे में कर्मचारियों ने बताया कि, 'उन्हें हाथियों और प्रकृति से गहरा लगाव था और वे अक्सर उनकी तस्वीरें लेने निकल पड़ते थे.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दक्षिण अफ्रीका के गोंडवाना प्राइवेट गेम रिजर्व में एक करोड़पति मालिक को हाथी ने हमला कर कुचल दिया था
  • फ्रांस्वा क्रिस्टियान कॉनराडी को हाथियों और प्रकृति से गहरा लगाव था साथ ही वे अनुभवी बिजनेसमैन थे
  • रिजर्व ने कॉनराडी को समर्पित पति, पिता और एक प्रेरणादायक नेता बताते हुए श्रद्धांजलि दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एक दुखद घटना में दक्षिण अफ्रीका के बड़े प्राइवेट गेम रिजर्व में से एक करोड़पति मालिक को हमलावर हाथी ने कुचलकर मार डाला. द डेली मेल के अनुसार, ये घटना 22 जुलाई को सुबह 8 बजे गोंडवाना प्राइवेट गेम रिजर्व में हुई, जब फ्रांस्वा क्रिस्टियान कॉनराडी हाथियों के एक ग्रुप को पर्यटक आवासों से दूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच 6 टन के हाथी ने अपने दांतों से उन पर हमला कर कई बार रौंदा. ये देख आस-पास के रेंजर दौड़ कर आए, लेकिन अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचा नहीं पाए.

'उन्हें हाथियों और प्रकृति से गहरा लगाव था'

एफसी कॉनराडी कैलिक्स ग्रुप स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के मालिक थे. उनके बारे में कर्मचारियों ने बताया कि, 'उन्हें हाथियों और प्रकृति से गहरा लगाव था और वे अक्सर उनकी तस्वीरें लेने निकल पड़ते थे. उनके पास जूलॉजी, एनीमल स्टडीज, कॉमर्स और मार्केटिंग में ऑनर्स की डिग्री थी. वे एक "महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन और प्रकृति के प्रति जुनूनी" के रूप में जाने जाते थे.'

'उन्हें लगता था कि हाथी भी उन पर भरोसा करते हैं'

गोंडवाना के एक सूत्र ने कहा, 'क्योंकि वो बॉस थे, इसलिए सभी को बोला गया है कि वे कुछ भी न कहें, वरना उन्हें उसी दिन बाहर कर दिया जाएगा, ये एक बड़ी कार्रवाई है. एफसी के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था, और वो अपने हाथियों से बहुत प्यार करते थे, जो उनके पसंदीदा थे. उन्हें लगता था कि हाथी भी उन पर भरोसा करते हैं. लेकिन, आपको ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि हाथी भले ही रिजर्व में रहते हों पर जंगली हैं. यहां सभी को उनकी बहुत याद आएगी.'

'इस घटना की जांच जारी रहने तक अटकलों से बचें'

गोंडवाना गेम रिजर्व ने कॉनराडी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक सभी का प्यारा नेता, समर्पित पति और तीन बच्चों का पिता बताया. रिजर्व ने कहा कि, 'एफसी एक नेता से कहीं बढ़कर थे - वो सभी को रास्ता दिखाने वाले, दूर की सोच रखने वाले और सही मायने में एक शानदार व्यक्ति थे.' साथ ही रिजर्व ने कहा कि, 'इस मुश्किल समय में परिवार को परेशान ना किया जाए'. टीम ने जनता से भी अपील की कि वे इस घटना की जांच जारी रहने तक अटकलों से बचें.

क्या है गोंडवाना प्राइवेट गेम रिजर्व

गोंडवाना प्राइवेट गेम रिजर्व की बात करें तो ये फेमस गार्डन रूट के किनारे मोसेल बे के पास एक आलीशान फाइव स्टार सफारी लॉज है, जो मशहूर हस्तियों और पर्यटकों के लिए एक फेमस डेस्टिनेशन है. ये रिजर्व घटना के समय 900 पाउंड/रात के रेट से पूरी तरह से बुक था.

साल में दूसरी बार किया हाथियों ने हमला

ये हमला रिजर्व में एक साल से भी कम समय में हाथियों का दूसरा जानलेवा हमला है. मार्च 2023 में 36 साल के कर्मचारी डेविड कंडेला पर भी हाथियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

गेम रिजर्वों में सेफ्टी प्रोटोकॉल को लेकर छिड़ी बहस

कॉनराडी की मौत ने गेम रिजर्वों में सेफ्टी प्रोटोकॉल को लेकर बहस छेड़ दी है, जिसमें जंगली जानवरों के आसपास काम करने में जोखिमों की बात पर जोर डाला जा रहा है. एक्सपर्ट की राय है कि, 'कॉनराडी जैसे अनुभवी पेशेवरों को भी हाथियों के साथ बातचीत करते समय ज्यादा से ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. ये हाथी अपने शांत स्वभाव के बावजूद उग्र हो सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Technology का Side Effect! Google Map ने रास्ता भटकाया, नाले में जा गिरी कार | News Headquarter