अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सत्ता से बाहर जाने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन पर नए प्रतिबंध लगा दिए और कहा कि पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों पर चीन की नीतियां “जनसंहार” करने के समान हैं.नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने से एक दिन पहले पोम्पिओ ने यह फैसला लिया. आगामी बाइडन प्रशासन के अधिकारियों की ओर से इस निर्णय पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पोम्पिओ के निर्णय का कोई तात्कालिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, “उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण के अधीन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने शिनजियांग में अल्पसंख्यकों और मुस्लिम उइगरों का जनसंहार किया है.”
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां