फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा और IT सेक्टर की जानी-मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका में अपने अलग-अलग ऑफिस को खाली करने का फैसला किया है. सिएटल टाइम्स के अनुसार इन बड़ी कंपनियों ने ऑफिस खाली करने के पीछे टेक सेक्टर में हुए बदलाव और बाजार में नरमी को अहम वजह बताई है. सिएटल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक ने शुक्रवार को सिएटल शहर में छह मंजिला आर्बर ब्लॉक 333 और बेलेव्यू में स्प्रिंग डिस्ट्रिक्ट के 11 मंजिला ब्लॉक 6 में अपने कार्यालयों को सबलीज पर देने की योजना की पुष्टि की है.
मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया के सोशल मीडिया दिग्गज ने कहा कि यह अन्य सिएटल-क्षेत्र कार्यालय भवनों के लिए लीज की भी समीक्षा कर रहा है. बाजार में नरमी, आर्थिक चक्र में एक चरण है जो खरीदारों की तुलना में अधिक विक्रेताओं और कम कीमतों की विशेषता को बताता है.
सिएटल टाइम्स ने उसी दिन कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने उस रिपोर्ट की पुष्टि की है जिसमें कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट बेलेव्यू में 26 मंजिला सिटी सेंटर प्लाजा में अपने ऑफिस के लीज को रिन्यू नहीं करा रही है. बता दें कि यह लीज अगले साल जून में खत्म हो रही है.
सिएटल टाइम्स ने कहा कि इन कंपनियों ने यह फैसला वर्क फ्रॉम होम की निरंतर लोकप्रियता और बड़े पैमाने पर छंटनी की वजह से लिया है. मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वर्कफोर्स को तकनीकी क्षेत्र में वापस लाने के दौरान वर्क फ्रॉम होम को ज्यादा तरजीह दी है. याद हो कि बीते साल नवंबर में मेटा ने 726 कर्मचारियों की छटनी की घोषणा की थी.
इन सब के बीच मेटा के प्रवक्ता ट्रेसी क्लेटन ने सिएटल टाइम्स को बताया कि लीज को लेकर लिए गए फैसले मुख्य रूप से कंपनी के रिमोट, या "वितरित" कार्य की ओर बढ़ने की वज से लिए गए हैं. लेकिन उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि आर्थिक माहौल को देखते हुए मेटा भी आर्थिक रूप से समझदारी भरे फैसले करने की कोशिश कर रहा है.
गौरतलब है कि मेटा ने वर्तमान में सिएटल में सभी आर्बर ब्लॉक 333 पर कब्जा कर चुका है और सभी ब्लॉक 6 पर कब्जा कर लेता है, जो इस साल के अंत में खुलने वाला है. क्लेटन ने कहा कि कंपनी के अभी भी 29 इमारतों में कार्यालय हैं, और सिएटल क्षेत्र में लगभग 8,000 कर्मचारी हैं, जो मेनलो पार्क मुख्यालय के बाहर कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा इंजीनियरिंग केंद्र है.