वॉशिंगटन:
अमेरिका ने Pfizer के बाद अब कोविड-19 से बचाव के लिए एक और गोली को मंजूरी दी है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने Merck की गोली को अनुमति दी है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(FDA)ने गुरुवार को Merck की कोविड टैबलेट को हाई रिस्क वाले वयस्कों के उपयोग के लिए मंजूरी दी. इससे एक दिन पहले FDA ने Pfizer की टैबलेट को हरी झंडी दी थी. FDA के वैज्ञानिक पैट्रिजिया कावाजोनी ने कहा, 'आज की मंजूरी कोविड-19 वायरस के खिलाफ एक अतिरिक्त इलाज विकल्प प्रदान करेगी, इस टैबलेट को आम टैबलेट की तरह लिया जा सकेगा.'
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Voting से पहले दिग्गजों का तूफान! Tejashwi-Owaisi और Yogi-Akhilesh की रैलियां














