Pfizer के बाद अब Merck की कोविड टैबलेट को भी अमेरिका में मिली मंजूरी

अमेरिका ने Pfizer के बाद अब कोविड-19 से बचाव के लिए एक और गोली को मंजूरी दी है. अमेरिकी नियामक संस्‍थान ने Merck की गोली को अनुमति दी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
वॉशिंगटन:

अमेरिका ने Pfizer के बाद अब कोविड-19 से बचाव के लिए एक और गोली को मंजूरी दी है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन ने Merck की गोली को अनुमति दी है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन(FDA)ने गुरुवार को Merck की कोविड टैबलेट को हाई रिस्‍क वाले वयस्‍कों के उपयोग के लिए मंजूरी दी. इससे एक दिन पहले FDA ने Pfizer की टैबलेट को हरी झंडी दी थी. FDA के वैज्ञानिक पैट्र‍िजिया कावाजोनी ने कहा, 'आज की मंजूरी कोविड-19 वायरस के खिलाफ एक अतिरिक्‍त इलाज विकल्‍प प्रदान करेगी, इस टैबलेट को आम टैबलेट की तरह लिया जा सकेगा.'

Featured Video Of The Day
Hindi Vs Marathi: Nitesh Rane का नया नगर पर हमला, Uddhav Thackeray का बैलेट पेपर और NRC पर बड़ा बयान
Topics mentioned in this article