मेयर की घड़ियाल से हुई शादी, होठों पर हुआ चुंबन, बारिश और भोजन के लिए ऐसे हुई प्रार्थना

 यह परंपरा मेक्सिको के Oaxaca state के चोंटाल और हुआव आदिवासी समुदाय की सदियों पुरानी है. यह प्रकृति की सम्पन्नता के लिए एक प्रार्थना की तरह है.   

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्थानीय नेता से घड़ियाल शादी का मतलब इंसानों को देवताओं से जोड़ने का माना जाता है (File Photo) 
सैन पेड्रो हुआमेलुला:

मेक्सिको (Mexico) के एक छोटे कस्बे में एक मेयर ने एक घड़ियाल (Alligator) से शादी कर ली. पारंपरिक संगीत समारोह के साथ रंगारंग कार्यक्रम में यह विवाह हुआ. मौज करते हुए लोगों में पारंपरिक नेता आए और शादी को किस के साथ पक्का किया. रॉयटर्स के अनुसार, सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर विक्टर हुगो ने गुरुवार की शादी में नीचे झुक कर छोटे घड़ियाल के होठों पर अपने होठ लगा दिए. घड़ियाल के मुंह को कस कर बांधा गया था ताकि वो काट ना ले.

 यह परंपरा Oaxaca state के चोंटाल और हुआव आदिवासी समुदाय की सदियों पुरानी है. यह प्रकृति की सम्पन्नता के लिए एक प्रार्थना की तरह है.   

Oaxaca के पैसिफिक कोस्ट के मेयर सोसा ने कहा, "हम प्रकृति से पर्याप्त बारिश, पर्याप्त भोजन की मांग करते हैं, हम मांग करते हैं कि नदी में हमें मछली मिले. ओक्साका मैक्सिको के गरीब दक्षिण इलाके में है. यहां देश का सबसे समृद्ध संस्कृति है और कई समूहों ने अपनी भाषा और परंपरा को सहेज कर रखने की ज़िद उठा रखी है. " 

सेन पेड्रो हुआमेलुला की पुरानी परंपरा अब कैथलिक आध्यात्मिकता के साथ मिल गई है. इसमें घड़ियाल को सफेद ड्रेस में तैयार करना और दूसरी रंग-बिरंगी पोषाक पहनाना शामिल है. सात साल की घड़ियाल को छोटी राजकुमारी कहा जा रहा है, इसे धरती का प्रतिनिधित्व करने वाली देवी का रूप माना जा रहा है. और स्थानीय नेता से उसकी शादी का अर्थ इंसानों को देवताओं से जोड़ने का माना जाता था. 

जैसे ही शहनाई बजी और ढ़ोल-नगाड़ों पर उत्सव की थाप पड़ी, स्थानीय लोग अपनी घड़ियाल दुल्हन को गोद में लेकर गांव की सड़कों पर निकल पड़े. पुरुष अपनी टोपियों से उसका पंखा झल रहे थे. इलिया इदीथ अगुईलर, जिसे देवमाता कहा जाता है, उसने इस विवाह का आयोजन किया था.  उन्होंने कहा कि उन्हें इस समारोह को करवाने पर सम्मान मिला, उन्होंने काफी समय यह चुनने में लगाया कि दुल्हन क्या पहनेगी. उन्होंने मुस्कान के साथ कहा, " यह बेहद खूबसूरत परंपरा है."

Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars