मॉरीशस के नेताओं ने नए संसद भवन की पीएम मोदी की घोषणा की सराहना की

मिस्री ने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं को शुरू करने के लिए एक तय प्रक्रिया है. हम निश्चित रूप से परियोजना के दायरे पर मॉरीशस के अधिकारियों से प्रस्ताव मिलने की प्रतीक्षा करेंगे और फिर हम डिजाइन, परामर्श, विकास, निर्माण आदि के संदर्भ में क्रियान्वयन की विधि तय करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मॉरीशस के कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों ने बुधवार को मॉरीशस के लिए एक नये संसद भवन के निर्माण के लिए मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा की सराहना की. पीएम मोदी ने इसे “लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को उपहार” बताया. पोर्ट लुईस में मॉरीशस संसद भवन का वर्तमान अग्रभाग 200 वर्ष से अधिक पुराना है. घोषणा के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत क्रियान्वयन के संबंध में मॉरीशस के अधिकारियों से प्रस्ताव मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है.

मिस्री ने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं को शुरू करने के लिए एक तय प्रक्रिया है. हम निश्चित रूप से परियोजना के दायरे पर मॉरीशस के अधिकारियों से प्रस्ताव मिलने की प्रतीक्षा करेंगे और फिर हम डिजाइन, परामर्श, विकास, निर्माण आदि के संदर्भ में क्रियान्वयन की विधि तय करेंगे. इस घोषणा की मॉरीशस के नेताओं ने व्यापक प्रशंसा की है, जो इसे ‘नेशनल असेंबली में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए संवैधानिक संशोधनों की खबरों के बीच एक बहुत जरूरी निर्णय के रूप में देखते हैं. मॉरीशस की नेशनल असेंबली की पूर्व अध्यक्ष माया हनुमानजी ने इसे देश की आवश्यकताओं का समर्थन करने वाला निर्णय बताया.

हनुमानजी पहले भारत में मॉरीशस की उच्चायुक्त भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा निर्णय है, खास तौर पर इस तथ्य को देखते हुए कि नई सरकार ने कहा है कि वह संविधान की समीक्षा करेगी. संविधान की समीक्षा का मतलब यह हो सकता है कि हमें संसद में अतिरिक्त सीट की आवश्यकता होगी और सदस्यों के लिए अधिक बैठने की जगह होना हमेशा अच्छा होता है.'

Advertisement

मॉरीशस के सबसे युवा सांसद नीतीश बीजन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के पास बुनियादी ढांचे के निर्माण और इमारतों के निर्माण में क्षमता और अनुभव है, और हमें उम्मीद है कि मॉरीशस में निश्चित रूप से एक नई संसद होगी, जैसा कि पीएम मोदी जी ने घोषणा की है. इसे पाकर हमें बहुत खुशी होगी और हम बहुत खुश हैं. सभी मॉरीशसवासी इस पर गर्व करते हैं. शिक्षा मंत्री महेंद गंगप्रसाद ने दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा मोदी के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय नेताओं का उल्लेख किया.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?
Topics mentioned in this article