'गुलामों के खून से बना है ये देश' : ये कहते हुए शख्स ने किंग चार्ल्स पर फेंके अंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ब्रिटेन और ब्रिटिश शाही परिवार की भूमिका उन देशों में बार-बार जांच के दायरे में आई है जहां ब्रिटिश सम्राट अभी भी राज्य का मुखिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
लंदन:

किंग चार्ल्स III और क्वीन कंसोर्ट, कैमिला पर कम से कम तीन अंडे फेंकने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. घटना उस वक्त हुई जब दोनों यॉर्क सिटी का दौरा कर रहे हैं. द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,  हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अंडे फेंकते हुए चिल्लाया "यह देश गुलामों के खून पर बना था." जबकि भीड़ "सेव द गॉड" का नारा लगा रही थी. 

हालांकि, चार्ल्स इस हंगामे से प्रभावित नहीं हुए और वे फुटपाथ पर फेंके गए अंडों पर चलते दिखे. चार्ल्स और कैमिला अपनी दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक प्रतिमा का अनावरण करने के लिए उत्तरी शहर में थे. 

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ब्रिटेन और ब्रिटिश शाही परिवार की भूमिका उन देशों में बार-बार जांच के दायरे में आई है जहां ब्रिटिश सम्राट अभी भी राज्य का मुखिया है. 

इस साल की शुरुआत में, प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी के कैरिबियन दौरे के दौरान, कई कार्यकर्ताओं ने राजशाही से माफी मांगने और गुलामी के लिए मुआवजे का समर्थन करने का आह्वान किया था. 

साथ ही, यह पहली घटना नहीं थी जब नवनियुक्त राजा को विरोध का सामना करना पड़ा. महारानी एलिजाबेथ के निधन के कुछ ही दिनों बाद, विरोध प्रदर्शन कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. 

साथ ही, यह पहली बार नहीं था जब किसी ब्रिटिश सम्राट पर अंडे फेंके गए हों. 1986 में, महारानी के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान, एक महिला ने उन्हें एक अंडे से मारा, जो माओरी जनजातियों के साथ ब्रिटेन की संधि का विरोध कर रही थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- भारत में डिजिटल सूचना में हेरफेर को लेकर यूरोप ने किया आगाह
-- VIDEO : 14 लाख के बैग चुरा कर भाग रहा था चोर...शीशे से हुई ज़ोरदार टक्कर...

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: कैमरे पर ज्योति-पवन की 'लड़ाई'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article