बीवी ने मांगा तलाक तो 30 बार गोद डाला....हुआ गिरफ्तार

जैकब को हत्या के प्रयास के आरोप और घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.   

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हत्यारे पति के घर से 5 चाकू और खून से सनी कैंचियां बरामद हुई हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका (US) लास वेगास (Las Vegas) में एक व्यक्ति से उसकी बीवी ने तलाक मांगा तो उसने अपनी बीवी को 30 बार चाकुओं से गोद दिया. इसके बाद इस शख़्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यूज़वीक की एक रिपोर्ट के अनुसार क्लिफोर्ड जेकब नाम के इस शख़्स ने अपना आपा खो दिया जब उसकी 15 साल पुरानी बीवी ने तलाक की बात की. इस आउटलेट के अनुसार मेट्रोपॉलिटिन पुलिस डिपार्टमेंट की दायर रिपोर्ट में यह बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 60 साल के इस शख़्स ने कहा कि अगली चीज़ जो उसे याद है कि वो खून से सना हुआ अपने अपार्टमेंट के दफ्तर की ओर भाग रहा था. जेकब एक बॉक्सिंग इंस्ट्रक्टर है, लेकिन यह साफ नहीं है कि क्या उसके पास रोजगार है या नहीं.  

पुलिस ने कहा कि उन्होंने उसके घर से 5 चाकू और खून से सनी कैंचियां बरामद की हैं. न्यूज़वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने गवाह से बात की जिन्होंने कहा कि उन्होंने जैकब को यह कहते हुए सुना था कि उसने "उसे चाकू मारा, शायद मैंने उसे मार दिया."

लास वेगास के रिव्यू जर्नल ने एक रिपोर्ट में शनिवार को बताया कि महिला को 30 बार चाकू मारा गया था और चेहरे और गर्दन पर उसकी नर्व को नुकसान हुआ था. आगे की जानकारियां स्पष्ट नहीं हैं. इस आटउलेट ने आगे कहा कि पुलिस को उसकी दोनों बाहों पर पट्टी बांधनी पड़ी जब वो मेडिकल टीम का इंतजार कर रहे थे.  जैकब को हत्या के प्रयास के आरोप और घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.   

 मई में ऐसी ही एक और घटना हुई थी. इस घटना में टेक्सास में एक व्यक्ति ने तलाक की अपील दायर करने के बाद अपनी बीवी, चार साल की बेटी और सास को मार दिया था. इस घटना के बारे में हैरिस काउंटी शेरिफ ने कहा था कि जांच के अनुसार, यह व्यक्ति उस घटनास्थल पर पहुंचा और उसने अपनी बीवी, बेटी और सास  की गोली मार कर जान ले ली और इसके बाद बंदूक का मुंह अपनी तरफ किया.  

Featured Video Of The Day
शुरुआती वर्षों में निवेश से लेकर बड़े Business तक, Vivek Oberoi ने बताई अपनी Success story |Top News
Topics mentioned in this article