Viral Video : काले गिद्ध के साथ Paragliding के वीडियो से हैरान हुआ इंटरनेट

वायरल (Viral) हो रहे वीडियो (Video) में एक काले गिद्ध (Black Vulture) को हजारों फीट की ऊंचाई पर एक एक पैराग्लाइडर (Paraglider) के साथ उड़ते देखा जा सकता है.  नीचे हरे जंगल और इमारतें दिख रहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Viral Video के आखिर में गिद्ध पैराग्लाइडिंग कर रहे शख़्स के जूते काटता दिखता है

एक काले गिद्द के साथ हवा में पैराग्लाइडिंग करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह शॉर्ट क्लप अब तक 15.2 मिलियन बार देखी जा चुकी है. इस वीडियो में एक काले गिद्ध को हजारों फीट की ऊंचाई पर एक एक पैराग्लाइडर के साथ उड़ते देखा जा सकता है.  नीचे हरे जंगल और इमारतें दिख रहीं हैं. यह पक्षी भी अपनी पूंछ को ताव देते हुए ऊपर -नीचे करके अपनी फ्लाइट को हवा में ठीक करते देखा जा सकता है और फिर वो बड़ा सा गिद्ध पैराग्लाइडर के पैरों पर लैंड करता है और वो पैराग्लाइडर उसे सहलाता है.  

इस फुटेज के आखिर में, काले गिद्ध को ग्लाइडर के जूतों को काटते देखा जा सकता है. यह वीडियो ट्विटर पर पॉल नीलसन ने शेयर किया था. इसकी लोकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.  कमेंट सेक्शन में ट्विटर यूज़र ने बताया है कि यह पैराहॉकिंग (“Parahawking”) नाम की एक्टिविटी का हिस्सा है जिसमें गिद्द के साथ पैराग्लाइडिंग की जाती है. इन गिद्धों को पैराग्लाइडर्स के साथ उड़ने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.  

एक और यूज़र ने इस सीन पर हैरान होते हुए लिखा है, "यह जादूई है. जिंदगी की ऊंचाई है. इससे बेहतर अनुभव नहीं हो सकता था."  वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है, यह जिंदगी में एक बार होने वाला शानदार अनुभव है."

Advertisement

वहीं तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, " मैं निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि यह पक्षी वहां अपने खाने का इंतजाम देख रहा था. लेकिन क्या पल है. बेहतरीन"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article