एक काले गिद्द के साथ हवा में पैराग्लाइडिंग करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह शॉर्ट क्लप अब तक 15.2 मिलियन बार देखी जा चुकी है. इस वीडियो में एक काले गिद्ध को हजारों फीट की ऊंचाई पर एक एक पैराग्लाइडर के साथ उड़ते देखा जा सकता है. नीचे हरे जंगल और इमारतें दिख रहीं हैं. यह पक्षी भी अपनी पूंछ को ताव देते हुए ऊपर -नीचे करके अपनी फ्लाइट को हवा में ठीक करते देखा जा सकता है और फिर वो बड़ा सा गिद्ध पैराग्लाइडर के पैरों पर लैंड करता है और वो पैराग्लाइडर उसे सहलाता है.
इस फुटेज के आखिर में, काले गिद्ध को ग्लाइडर के जूतों को काटते देखा जा सकता है. यह वीडियो ट्विटर पर पॉल नीलसन ने शेयर किया था. इसकी लोकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. कमेंट सेक्शन में ट्विटर यूज़र ने बताया है कि यह पैराहॉकिंग (“Parahawking”) नाम की एक्टिविटी का हिस्सा है जिसमें गिद्द के साथ पैराग्लाइडिंग की जाती है. इन गिद्धों को पैराग्लाइडर्स के साथ उड़ने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.
एक और यूज़र ने इस सीन पर हैरान होते हुए लिखा है, "यह जादूई है. जिंदगी की ऊंचाई है. इससे बेहतर अनुभव नहीं हो सकता था." वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है, यह जिंदगी में एक बार होने वाला शानदार अनुभव है."
वहीं तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, " मैं निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि यह पक्षी वहां अपने खाने का इंतजाम देख रहा था. लेकिन क्या पल है. बेहतरीन"