टेक ऑफ करने के लिए रेडी था प्‍लेन तभी इंजन में फंस गया शख्‍स, रनवे पर उड़े चिथड़े...इटली में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा

इटली के मिलान में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां पर बर्गमो एयरपोर्ट पर टैक्सीवे पर एक शख्‍स प्‍लेन के इंजन में फंस गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इटली के बर्गमो एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति उस समय टैक्सीवे पर विमान के इंजन में फंस गया, जब वह टेक ऑफ के लिए तैयार था.
  • वोलोटिया एयरलाइन के एयरबस A319 विमान में कुल एक सौ चौवन यात्री थे, जिनमें छह कर्मचारी और चार केबिन क्रू शामिल थे.
  • हादसे के बाद प्रभावित यात्रियों और क्रू को मनोवैज्ञानिक सहायता दी गई और एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मिलान:

इटली के मिलान में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां पर बर्गमो एयरपोर्ट पर टैक्सीवे पर एक शख्‍स प्‍लेन के इंजन में फंस गया. पहले कहा गया था कि वह व्‍यक्ति ग्राउंड स्टाफ था, जो स्पेन के ऑस्टुरियस जाने वाले एयरबस A319 वोलोटिया विमान के रास्ते में आ गया था. लेकिन अब खबरें हैं कि वह शख्‍स न तो ग्राउंड स्‍टाफ था और न ही एयरलाइन का कोई कर्मी था. जिस समय यह हादसा हुआ, प्‍लेन टेक ऑफ करने के लिए तैयार था.वोलोटिया ने पुष्टि की कि विमान में कुल 154 यात्री थे, जिनमें छह कर्मचारी, दो पायलट और चार केबिन क्रू शामिल थे. 

क्रू और यात्रियों की हुई काउंसलिंग 

एक्स पर एक पोस्ट में वोलोटिया ने यह भी लिखा कि वे प्रभावित यात्रियों और क्रू की मदद करने की सारी कोशिशें जारी हैं और उन्‍हें मनोवैज्ञानिक सहायता मुहैया कराई जा रही है. बर्गमो एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है. इस एयरपोर्ट को ओरियो अल सेरियो एयरपोर्ट के तौर पर भी जाना जाता है. हादसे के बाद स्‍थानीय समयानुसार एयरपोर्ट को सुबह  10:20 बजे बंद कर दिया गया था. साल 2024 में हवाई अड्डे ने 17 मिलियन से ज्‍यादा यात्रियों को हैंडल किया था. 

एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली SACBO ने टैक्सीवे पर हुई घटना की पुष्टि की है. हादसे के बाद कुल नौ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और छह को री-रूट किया गया था.  सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के कारण देरी के बाद हवाई अड्डे ने स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद उड़ानें फिर से शुरू कीं. 

Advertisement

कौन था वह शख्‍स 

इटली की न्‍यूज एजेंसी ANSA के अनुसार जो शख्‍स हादसे का शिकार हुआ है उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी और यह इटली का ही नागर‍िक था. द सन की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जाता है कि वह गलत दिशा में गाड़ी चलाकर हवाई अड्डे में घुस गया था. इसके बाद उसने अपनी कार को वहीं छोड़ दिया और फिर टर्मिनल की ओर भाग गया. बताया जा रहा है कि ग्राउंड-फ्लोर पर अराइवल क्षेत्र में दाखिल होने के बाद उसने एक सुरक्षा द्वार खोला जो सीधे विमान पार्किंग क्षेत्र की ओर जाता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या मतदाता सच में Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article