इटली के बर्गमो एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति उस समय टैक्सीवे पर विमान के इंजन में फंस गया, जब वह टेक ऑफ के लिए तैयार था. वोलोटिया एयरलाइन के एयरबस A319 विमान में कुल एक सौ चौवन यात्री थे, जिनमें छह कर्मचारी और चार केबिन क्रू शामिल थे. हादसे के बाद प्रभावित यात्रियों और क्रू को मनोवैज्ञानिक सहायता दी गई और एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.