मर्डर के आरोपी ने मृतक का दिल निकालकर उसके ही परिजनों को पकाकर परोस दिया

एक एजेंट ने अदालत में पेश किए गए एक सर्च वारंट में लिखा, "उसने अपने परिवार को राक्षसों से छुड़ाने के लिए मृतक का दिल आलू के साथ पका कर उसके ही परिजनों को खिलाने की कोशिश की."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एंडरसन ठीक एक हफ्ते पहले ही जेल से रिहा होकर आया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:

अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी राज्य ओक्लाहोमा में ट्रिपल मर्डर के एक आरोपी ने मृतक के शरीर को काटकर उससे दिल निकाल लिया और फिर उसे आलू के साथ भूनकर उसके ही परिजनों को शिकार बनाने से पहले परोस दिया. ओक्लाहोमा सिटी न्यूज 4 टीवी और ओकलहोमन समाचार पत्र के अनुसार, लॉरेंस पॉल एंडरसन नामक आरोपी ने पहले तो अपने पड़ोसी की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी फिर उसके शरीर से अंगों को काटकर हटा दिया.

जांचकर्ताओं ने मंगलवार को चिकाशा में ग्रैडी काउंटी कोर्ट को बताया कि इसके बाद कथित तौर पर मर्डर के आरोपी ने मृतक के दिल को पकाकर उसके ही अंकल-आंटी को परोसने की कोशिश की. उसके बाद एंडरसन ने कथित रूप से उस अंकल और उनकी चार साल की पोती की  9 फरवरी को घर में ही हत्या कर दी और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

एक एजेंट ने अदालत में पेश किए गए एक सर्च वारंट में लिखा, "उसने अपने परिवार को राक्षसों से छुड़ाने के लिए मृतक का दिल आलू के साथ पका कर उसके ही परिजनों को खिलाने की कोशिश की."

एंडरसन, जिसका एक लंबे समय से गिरफ्तारी का रिकॉर्ड रहा है, ठीक एक हफ्ते पहले ही जेल से रिहा होकर आया था. ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने तय समय से पहले ही रिहा कर दिया था. उसे 2017 में ड्रग के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को एंडरसन ने कोर्ट में हत्या की बात कबूल कर ली है.

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP