ट्रेनों पर चढ़कर लूट रहे हैं ऑनलाइन प्रोडक्ट्स, डिलिवरी से पहले ही कर दे रहे गायब

दिसंबर 2020 से रेल ऑपरेटर यूनियन पैसिफिक ( Rail operator Union Pacific) ने लॉस एंजिल्स काउंटी में चोरी में 160 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में चोरी की घटनाएं बढ़ीं
लॉस एंजेलिस:

लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चोर सबसे ज्यादा निशाना ऑनलाइन मंगाए गए उत्पादों को बना रहे हैं. ऑर्डर लोगों तक पहुंचने से पहले ही चुरा लेते हैं. साथ ही सामान निकालकर इनके पैकेटों और गत्तों को रेलवे ट्रैक पर फेंक देते हैं. हर दिन दर्जनों डिलीवरी करने वाले वाहनों को चोरों द्वारा तोड़ा जाता है. 

सिटी सेंटर के पास एक ट्रैक पर शुक्रवार को ऐसे कई कंपनियों के टैग फेंके मिले. इनमें अमेज़ॅन, टारगेट, यूपीएस और फेडएक्स जैसी कंपनियों के पैकेट और टैग शामिल हैं. हाल के दिनों में चोरी के ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं. चोर तब तक इंतजार करते हैं, जब तक कि लंबी मालगाड़ियां पटरियों पर रूक नहीं जातीं. फिर वे मालवाहक कंटेनरों पर चढ़ जाते हैं. उनके ताले वे बोल्ट कटर की मदद से आसानी से तोड़ देते हैं. फिर वह चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे किसी भी उत्पाद को छोड़ देते हैं, जिसे ले जाना या फिर से बेचना मुश्किल होता है, या बहुत सस्ते होते हैं. जैसे कि कोविड -19 परीक्षण किट, फर्नीचर या दवाएं. 

COVID-19 : WHO की कोरोना के दो नए इलाज को मंजूरी, गठिया की दवा भी है शामिल

दिसंबर 2020 से रेल ऑपरेटर यूनियन पैसिफिक ( Rail operator Union Pacific) ने लॉस एंजिल्स काउंटी में चोरी में 160 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. स्थानीय अधिकारियों को लिखे एक पत्र में बताया गया है कि अकेले अक्टूबर 2021 में, अक्टूबर 2020 की तुलना में 356 प्रतिशत वृद्धि देखी गई है. पत्र में कहा गया है कि लूटपाट, चलती ट्रेनों में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों पर हमले और डकैती की घटनाओं में वृद्धि हुई है. 

Advertisement

UP द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, लॉस एंजिल्स काउंटी में 2021 की अंतिम तिमाही में औसतन हर दिन 90 से अधिक कंटेनरों में तोड़फोड़ की गई. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंटों ने 2021 के आखिरी तीन महीनों में यूनियन पैसिफिक ट्रेनों में "अतिक्रमण और तोड़फोड़" करने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Bangkok का काला सच, Babbar Khalsa International को बड़ी चोट! देखें Top News
Topics mentioned in this article