- अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का शहर लॉस एंजिलिस में पिछले 4 दिन से लगी जंगल की आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. जंगलों में आग मंगलवार (7 जनवरी) को लगी. कम से कम 6 जगंल तब से धधक रहे हैं. शुक्रवार तक आधे शहर में आग फैल गई. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है. अब तक 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है. लॉस एंजिलिस और उसके आसपास आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.
- रूस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने की इच्छा का स्वागत किया है. क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच एक बड़ी बैठक हो सकती है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि उनके और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक बैठक की योजना बनाई जा रही है, हालांकि उन्होंने इसका कोई समय नहीं बताया.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने फ्रांस की राजकीय यात्रा पर जाएंगे और 11-12 फरवरी को होने वाले एआई(AI) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह जानकारी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी. मैक्रों ने कहा कि फ्रांस 11 और 12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इस शिखर सम्मेलन से हमें AI पर चर्चा करने और सहयोग के नए अवसरों पर विचार करने का अवसर मिलेगा.
- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस दूसरे देशों की घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप करते हैं और देशों को अस्थिर करने के लिए अपने पैसे का इस्तेमाल करते हैं. जॉर्जिया मेलोनी की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एलन मस्क की यूरोप की राजनीति में कथित हस्तक्षेप के लिए आलोचना की जा रही है. मेलोनी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, यूरोप में राजनीति के बारे में एलन मस्क का बयान किसी भी तरह से लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा नहीं करती हैं.
- ब्राजील और वेनेजुएला के बीच की सीमा सोमवार 13 जनवरी तक बंद रहेगी. ब्राजील सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह निर्णय वेनेजुएला के अधिकारियों द्वारा लिया गया है.
- जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे, जो अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होगी. अखबार की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, इवाया अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले पहले जापानी कैबिनेट सदस्य होंगे. वे ट्रम्प के खेमे से भेजे गए निमंत्रण पर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की और रूस के साथ चल रहे युद्ध में यूक्रेन को निरंतर समर्थन प्रदान करने के मुद्दे पर चर्चा की. व्हाइट हाउस ने इस बातचीत की जानकारी दी है.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली में BJP और AAP के बीच Poster और Video War जारी | NDTV India