प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. पूरी दुनिया की नजर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मीटिंग पर टिकी है. बैठक से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने 'टैरिफ बम' फोड़ दिया है. साथ ही यह भी कह दिया है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की बात कह रहे हैं. धमकी दी है. दोनों के बीच कारोबार बढ़ाने को लेकर बातचीत हो सकती है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने मुलाकात की. इसमें AI और भारत में स्टारलिंक को लेकर हुई अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज के साथ मुलाकात की. माइक वॉल्ट्ज ट्रंप के नए प्रशासन में शामिल उन प्रभावशाली हस्तियों में से हैं जो भारत के साथ संबंधों को काफी अहमियत देते हैं और भारत के हितों को लेकर संवेदनशील रहे हैं.
LIVE UPDATES:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में गले लग कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. देखें तस्वीर
वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक चल रही है.
LIVE UPDATE: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात शुरू
व्हाइट हाउस पहुंचे PM मोदी, कुछ देर में होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस पहुंचे. 20 जनवरी, 2025 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्घाटन के बाद दोनों नेता पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिल रहे हैं.
LIVE UPDATE: व्हाइट हाउस पहुंचे PM मोदी, कुछ देर में होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. पूरी दुनिया की नजर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मीटिंग पर टिकी है. बैठक से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने 'टैरिफ बम' फोड़ दिया है. साथ ही यह भी कह दिया है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है.
PM मोदी से मुलाकात से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा 'टैरिफ बम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मेरा मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन शांति चाहते हैं. मुझे लगता है कि वे मुझे बताएंगे। मुझे लगता है कि वे शांति देखना चाहेंगे..."
रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं G7 में वापस लाना चाहता हूं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मैं उन्हें (रूस को G7 में) वापस लाना चाहूंगा. मुझे लगता है कि उन्हें बाहर करना एक गलती थी... मुझे लगता है कि पुतिन वापस आना चाहेंगे. ओबामा और कुछ अन्य लोगों ने गलती की, और उन्होंने रूस को बाहर कर दिया. यह संभव है कि अगर वह G8 होता तो हमें यूक्रेन के साथ समस्या नहीं होती."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "वे मिले. मुझे लगता है कि वह भारत में व्यापार करना चाहते हैं. लेकिन टैरिफ के कारण भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है. उनके यहां टैरिफ सबसे ज़्यादा हैं...यह व्यापार करने के लिए एक मुश्किल जगह है. मुझे लगता है कि उन्होंने संभवतः इसलिए मुलाकात की होगी क्योंकि वह एक कंपनी चला रहे हैं, वह ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसके बारे में वह लंबे समय से दृढ़ता से महसूस कर रहे हैं..."
मोदी-ट्रंप दोस्ती का नया चैप्टर, NDTV इंडिया की स्पेशल कवरेज
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय-अमेरिकी अरबपति उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की. इस दौरान, दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों, नवाचार, जैव प्रौद्योगिकी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस में रामास्वामी से मुलाकात की, जो पिछले वर्ष रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए खड़े हुए थे.
PM नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के परिसर में भारतीय ध्वज लगाया जा रहा है और औपचारिक गार्ड एकत्र हुए हैं क्योंकि वह शीघ्र ही यहां पहुंचने वाले हैं.
PM नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी.
ट्रंप ने टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए
व्यापार के मामले में मैंने तय किया है कि निष्पक्षता के उद्देश्य से, मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा - यानी, जो भी देश संयुक्त राज्य अमेरिका से शुल्क लेंगे, हम उनसे शुल्क लेंगे - न ज़्यादा, न कम। वे हमसे कर और शुल्क वसूलते हैं, यह बहुत आसान है कि हम उनसे बिल्कुल वैसे ही कर और शुल्क वसूलेंगे: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार
अमेरिकी सरकार के कार्यदक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री और मस्क ने नवाचार, अंतरिक्ष अन्वेषण, AI और सतत विकास में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. उनकी चर्चा में उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई: PMO
वाशिंगटन, डीसी (यूएस) | भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा, "यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात थी. आशा है कि उनकी यात्रा शानदार रही और यह एक शानदार मुलाकात थी."
क्या भारत-अमेरिका रिश्तों में रिसेट का बटन दबेगा?
पीएम मोदी ने विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठक की
पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. वाशिंगटन में प्रधानमंत्री ने भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
पीएम मोदी ने अमेरिका के NSA माइक वॉल्ट्ज से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिका के NSA माइक वॉल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वे हमेशा से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की. AI, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.
पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. देखें वीडियो
PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्तों को दिशा और गति मिलेगी
भारत ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच ‘‘महत्वपूर्ण साझेदारी’’ को और दिशा तथा गति मिलेगी और अमेरिका के नए प्रशासन के साथ बातचीत का यह महत्वपूर्ण मौका प्रदान करेगी. पिछले साल नवंबर में अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी. अमेरिका के नए 'अमेरिका फर्स्ट' बिजनेस एजेंडा और आव्रजन नीति को लेकर भारत इस मुलाकात में अपना पक्ष रख सकता है.
पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. दोनों देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.पीएम मोदी एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत।. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
ब्लेयर हाउस में लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हुए हैं. ‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद लोग ‘ब्लेयर हाउस’ में इकट्ठे हुए. वे अमेरिका और भारत का झंडा लिए हुए थे और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाते दिखाई दिए.
तुलसी गर्बाड से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और कहा कि गबार्ड भारत-अमेरिका संबंधों की समर्थक रही हैं. उन्होंने 43 साल की हिंदू-अमेरिकी गबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी.बता दें कि राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में गबार्ड की नियुक्ति को एक दिन पहले ही औपचारिक मंजूरी मिली थी. ट्रंप प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व के साथ पीएम मोदी की ये दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले फ्रांस यात्रा में डिनर के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी, जो एआई समिट में शिरकत के लिए पहुंचे थे.
अमेरिका से 104 अप्रवासी भारतीयों की वापसी भी रही है चर्चा में
पीएम मोदी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप प्रशासन ने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से वापस भेजा, जिसकी भारत में आलोचना हुई, हालांकि इस पर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि इस मुद्दे पर वह अमेरिका के संपर्क में हैं कि निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो.