ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने वाले वैज्ञानिक को मिली धमकी, जांच कर रही है अफ्रीकी पुलिस

स्टेलेनबोश विश्वविद्यालय ने बताया कि उसने प्रोफेसर ओलिविएरा की सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रोफेसर ओलिविएरा इसी विश्वविद्यालय में काम करते हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मार्टिन विल्जोन ने कहा, “यह निंदनीय है कि वैज्ञानिकों को निशाना बनाया जा रहा है.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्टेलेनबोश विश्वविद्यालय ने बताया कि उसने प्रोफेसर ओलिविएरा की सुरक्षा बढ़ा दी है.
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस एजेंसियां कोविड-19 के अग्रणी अनुसंधानकर्ताओं को मिली धमकियों की जांच कर रही हैं. इनमें वह दल भी शामिल है जिसने सबसे पहले महामारी के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान की थी. 

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु नायडू ने ‘संडे टाइम्स' को बताया कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के कार्यालय को धमकी भरा पत्र मिला जिसमें प्रोफेसर तुलियो डी ओलिविएरा समेत कई अग्रणी कोविड-19 अनुसंधानकर्ताओं का जिक्र था. इस मामले की जांच की जा रही है. प्रोफेसर ओलिविएरा ने उस दल की अगुवाई की थी जिसने ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने की घोषणा की थी.

नायडू ने साप्ताहिक पत्रिका से कहा, ‘‘यह मामला एक हफ्ते पहले हमारे संज्ञान में आया. शिकायकर्ताओं के राष्ट्रीय कोरोना कमांड परिषद के सलाहकार होने के कारण इस मामले को प्राथमिकता दी गयी है.'' राष्ट्रपति के प्रवक्ता टायरोने सिएले ने पत्र के बारे में जानकारियां नहीं दी हैं लेकिन कहा कि इसमें ऊपर ‘चेतावनी' लिखा था.

स्टेलेनबोश विश्वविद्यालय ने बताया कि उसने प्रोफेसर ओलिविएरा की सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रोफेसर ओलिविएरा इसी विश्वविद्यालय में काम करते हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मार्टिन विल्जोन ने कहा, “यह निंदनीय है कि वैज्ञानिकों को निशाना बनाया जा रहा है.”


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Indus Waters Treaty बहाल करने की पाकिस्तान की गुजारिश पर विचार नहीं - भारत