नई दिल्ली:
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक आमिर हमजा अपने घर पर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों ने बताया है कि उसे लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि हमजा कैसे घायल हुआ ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
आमिर हमजा हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी सहयोगी है.
खबर में अपडेट का इंतजार है...
Featured Video Of The Day
India on Iran Protest: 'जल्द से जल्द ईरान से निकलें..' क्या बोला भारतीय दूतावास?














