आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक आमिर हमजा घायल, लाहौर के अस्पताल में भर्ती

आतंकी आमिर हमजा लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी सहयोगी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक आमिर हमजा अपने घर पर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों ने बताया है कि उसे लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि हमजा कैसे घायल हुआ ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

आमिर हमजा हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी सहयोगी है.

खबर में अपडेट का इंतजार है...

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rainfall का कहर, Andheri Subway डूबा, पवई में पेड़ गिरा, भारी नुक्सान | City Centre