पाकिस्तान : लाहौर के बाजार में एक के बाद एक 5 धमाके, गैस सिलिंडरों में हुआ ब्लास्ट

लाहौर के बरकत बाज़ार में एक के बाद एक करके पांच धमाके हुए हैं. अभी इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी कर वजह नहीं बताया गया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यहां किसी दुकान में रखे गैसे सिलिंडर में लीक होने और आग लग जाने की वजह से धमाका हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पाकिस्तान : लाहौर के बाजार में एक के बाद एक 5 धमाके, गैस सिलिंडरों में हुआ ब्लास्ट
लाहौर के बरकत बाजार में हुए पांच धमाके.

पाकिस्तान के लाहौर में धमाके की खबर आ रही है. जानकारी है कि लाहौर के बरकत बाज़ार में एक के बाद एक करके पांच धमाके हुए हैं. अभी इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी कर वजह नहीं बताया गया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यहां किसी दुकान में रखे गैसे सिलिंडर में लीक होने और आग लग जाने की वजह से धमाका हुआ है.

बरकत बाजार में गैस सिलिंडरों का बाज़ार है, इस घटना में गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक पांच धमाके सुने गए. जानकारी है कि इस हादसे में 2-3 लोग घायल हुए हैं. 

घटना पर और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Top International News Of March 16: US Attack on Yemen | Donald Trump | Argentina Floods | Gaza War
Topics mentioned in this article