Kim Jong Un की बेटी दूसरी बार पिता संग आई नज़र, छिड़ी उत्तराधिकार की बहस

उत्तर कोरिया की तरफ से जबकि किम की बेटा का नाम और उम्र सार्वजनिक नहीं की गई है, दक्षिण कोरिया की प्रमुख खुफिया एजेंसी, नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) ने बताया है कि यह किम जोंग उन की दूसरी बेटी है, जिसका नाम किम जू ए है. किम जू ए की उम्र लगभग 10 साल है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उत्तर कोरिया की मी़डिया ने किम की इस बेटी को उनका "सबसे प्यारा" और "मूल्यवान" बच्चा बताया है

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बेटी दूसरी बार सार्वजनिक रूप से सामने आई है. इससे कुछ दिन पहले ही उसे पहली बार दुनिया के सामने प्रस्तुत किया गया था. इससे किम के उत्तराधिकारी को लेकर बहस फिर तेज हो गई है. इस महीने के ह्वासॉन्ग-17 मिसाइल लॉन्च ( Hwasong-17 missile launch) में शामिल वैज्ञानिकों, सैनिकों और अन्य लोगों के साथ बैठक में किम अपनी बेटी के साथ पहुंचे. ऐसे अप्रत्याशित तरीके से सार्वजनिक तौर पर दिखने के कारण अब यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं हैं कि वह एक उत्तराधिकारी हो सकती है और उसे नेतृत्व के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.  

जबकि उसका नाम और उम्र सार्वजनिक नहीं की गई है, दक्षिण कोरिया की प्रमुख खुफिया एजेंसी, नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) ने बताया है कि यह किम जोंग उन की दूसरी बेटी है, जिसका नाम किम जू ए है. किम जू ए की उम्र लगभग 10 साल है.  

उत्तर कोरिया की मीडिया ने रविवार को नए फोटो जारी किए थे. इन तस्वीरों में दिखता है कि किम की बेटी उत्तर कोरिया के सैनिकों के साथ एक आयोजन के दौरान अपने पिता के साथ खड़ी है. यह किस स्थान की फोटो है, यह साफ नहीं है.  

एक अन्य तस्वीर में पिता और बेटी एक बड़ी मिसाइलों से भरे ट्रक के सामने सैनिकों से साथ खड़े दिख रहे हैं.दूसरे में वो अपने पिता की बाजू पकड़ी मुस्कुरा रही हैं. 

उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने किम जू ए को, किम जोंग का सबसे प्यारा और "मूल्यवान" बच्चा बताया है.  

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस विजिट के दौरान किम जोंग उन ने इस अंततराष्ट्रीय बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्ट-फायरिंग में शामिल होने वाले सैनिकों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पिता-बेटी अत्यधिक उत्साह और खुशी से भरे हुए थे.    

Advertisement

इस बीच किम जोंग के निजी जीवन के बारे मे बहुत कम सार्वजनिक होता है. दक्षिण कोरिया के मीडिया का कहना है कि किम ने 2009 में अपनी पत्नि री सोल जू से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं. दो बेटियां और एक बेटा.  

विशेषज्ञों के अनुसार, किम का अपनी छोटी सी बेटी को दुनिया के सामने रखना उनके पिता और दादा की परंपरा  से हटकर है. किम और उनके पिता को सरकारी मीडिया ने वयस्क होने के बाद ही दुनिया के सामने पेश किया था.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'दूसरी Job ढूंढ लो...' Putin को लेकर Reporter ने पूछा सवाल तो भड़क गए Trump, बोले- India Tariff...