खालिस्तान समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास को बनाया निशाना: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिस्बेन में भारत की मानद वाणिज्य दूत अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा देखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह घटना ऐसे समय हुई जब खालिस्तान समर्थकों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में तीन हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है.
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया और कार्यालय पर खालिस्तान का झंडा लगा दिया. शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई.

यह घटना विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा देश का दौरा किए जाने और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को लक्षित करने वाली 'कट्टरपंथी गतिविधियों' के खिलाफ सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिए जाने के कुछ दिन बाद हुई है.

‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे' पोर्टल के अनुसार, ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड स्थित भारत के मानद वाणिज्य दूतावास को 21 फरवरी की रात खालिस्तान समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिस्बेन में भारत की मानद वाणिज्य दूत अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा देखा.

सिंह ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे से कहा, “पुलिस हमें सुरक्षित रखने के लिए क्षेत्र की निगरानी कर रही है. हमें पुलिस प्राधिकरण पर दृढ़ विश्वास है.”

यह घटना ऐसे समय हुई जब खालिस्तान समर्थकों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में तीन हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: क्या Bihar Elections के बीच Khesari Lal के घर चलेगा बुलडोजर? Bharat Ki Baat Batata Hoon