सिखों के हितों में उठाए गए PM मोदी के कदमों से खालिस्तानी आंदोलन कमजोर हुआ : सिख प्रतिनिधिमंडल

भारत में मोदी सरकार जो कदम उठा रही है, उसका प्रभाव विदेशों में भी नजर आ रहा है. अमेरिका में सिख समुदाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कदमों के चलते अमेरिका में खालिस्तानी आंदोलन कमजोर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले नौ वर्षों में सिख समुदाय की कई मांगों को लागू करने के लिए मोदी सरकार की सराहना(फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी20 बैठकों के साथ-साथ विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका गई हैं. सिख अमेरिकियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां यात्रा पर आई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से सिख समुदाय के हित में उठाए गए कदमों के कारण पृथक खालिस्तानी आंदोलन कमजोर हुआ है. सीतारमण ने की यात्रा 10 अप्रैल से शुरू हुई , जो 16 अप्रैल तक चलेगी. वाशिंगटन डीसी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय बैठकें, कुछ सत्र और अन्य संबद्ध बैठकें होंगी.

"PM मोदी के चलते अमेरिका में खालिस्तानी आंदोलन हुआ कमजोर"
जसदीप (जस्सी) सिंह और कंवलजीत सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पारंपरिक सरोपा, स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता सीतारमण को देकर उन्हें सम्मानित किया. पिछले नौ वर्षों में सिख समुदाय की कई मांगों को लागू करने के लिए मोदी सरकार की सराहना करते हुए जस्सी सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के इन कदमों के चलते अमेरिका में खालिस्तानी आंदोलन कमजोर हुआ है.

"सिख राष्ट्रवादी और अखंड भारत के साथ"
सीतारमण के साथ मुलाकात के बाद मीडिया में जारी बयान में सिंह के हवाले से कहा गया है, "पूरे अमेरिका में मुट्ठी भर खालिस्तानी ही हैं, जिनकी वजह से पूरे सिख समुदाय की बदनामी हो रही है." प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिख राष्ट्रवादी हैं और अखंड भारत के साथ खड़े हैं और सिखों से संबंधित सभी मुद्दों को भारत के ढांचे और संविधान के दायरे में हल किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि उन्होंने वित्त मंत्री से पंजाब पर उग्रवाद के दौरान चढ़े भारी कर्ज को माफ करने का अनुरोध किया और पंजाब को उद्यम क्षेत्र घोषित करने की मांग की जहां उद्योगों में निवेश किया जा सके, ताकि पंजाब के युवाओं के पास अच्छा भविष्य हो.

PM मोदी के भारत के 'अमृत काल' के सपने...
'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी टीम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए प्रसाद की अगुवाई में इसके एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सीतारमण ने बताया कि मोदी सरकार कैसे भारत में बदलाव लाई है और इसे प्रगति के पथ पर ले कर गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस स्थिर विकास को बनाए रखने और मोदी के भारत के ‘अमृत काल' के सपने को पूरा करने के लिए, आगामी संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मोदी को पूर्ण बहुमत से जीतना जरूरी है.

इन्‍हें भी पढ़ें:-

भारत में 'मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा' पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में दिया जवाब

"हमेशा सरकार की तारीफ नहीं करनी चाहिए": कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पर निशाना साधा

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: राजस्थान में मॉनसून का कहर जारी, बाढ़ की वजह से पूरे राज्य में हाहाकार | Weather
Topics mentioned in this article