दक्षिण कोरिया (South korea) के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया. क्रू मेंबर समेत 181 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा प्लेन लैंड करते वक्त रनवे से फिसल गया. विमान देखते ही देखते आग के गोले में बदल हो गया और चालक दल सहित विमान में सवाल 181 में से 179 लोगों की इस घटना में मौत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की जान बच गई है. आपको बता दें कि इससे पहले इसी सप्ताह बुधवार को कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना अज़ेरबाइजान एयरलाइंस के एक यात्री विमान की थी.
इस हादसे के बाद कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया था कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान, जो क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह बाकू से रूस के ग्रोज़्नी जाते समय रूसी मिसाइल या विमान भेदी हमले का शिकार हुआ था. विमान दुर्घटना के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है। उन्होंने विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
कोरिया में कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय टीवी स्टेशनों द्वारा प्रसारित वीडियो में विमान को बिना लैंडिंग गियर लगाए उतरने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है. इस दौरान विमान जमीन पर फिसल गया, विस्फोट होने से पहले कंक्रीट की दीवार से टकराया और आग की लपटों में घिर गया। इस हादसे में विमान लगभग पूरी तरह से नष्ट कर दिया. विमान में लगी आग को अधिकारियों ने बुझा दिया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना एक बर्ड स्ट्राइक के कारण हुआ है. विमान के लैंडिग के समय यह हादसा हुआ.हालांकि हादसे की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. जिस मुआन एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ वह सियोल से करीब 290 किमी है.
कोरिया में हुए हादसे के लिए क्या दावे हो रहे हैं?
आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई. माना जा रहा है कि दुर्घटना 'पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.' कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधनों को जुटाने का आह्वान किया है. उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया, "सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए."
विमान हादसों को लेकर कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ भी आ रहे हैं सामने
दुनिया में हो रहे युद्धों और विमान दुर्घटनाओं के बारे में कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ भी अलग-अलग सोर्स से सामने आते रहे हैं. कुछ कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ यह दावा करती हैं कि युद्धों के दौरान कई विमान दुर्घटनाएं जानबूझकर की जाती हैं.ताकि किसी विशेष सैन्य या राजनीतिक उद्देश्य को पूरा किया जा सके.
कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे से संबंधित अभी तक कोई ठोस प्रमाण या विश्वसनीय जानकारी नहीं आई है कि रूस ने इसे जानबूझकर करवाया.हालांकि, कुछ कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ अक्सर उभरती हैं, जो इसे एक साजिश का हिस्सा मान सकती हैं, लेकिन इस तरह की थ्योरीज़ में अधिकतर कोई तथ्य या विश्वसनीय प्रमाण नहीं होते.
कोरिया विमान हादसे की प्रमुख बातें
- यह बोइंग 737-800 विमान था, जिसमें 175 यात्री (173 दक्षिण कोरिया और 2 थाई नागरिक) और 6 क्रू सदस्य सवार थे.
- स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे) मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटना घटी.
- प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी के कारण पायलट बिना लैंडिंग गियर के लैंडिंग करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे विमान रनवे से फिसल गया और बाड़ से टकराकर आग लग गई.
- जेजू एयरलाइंस दक्षिण कोरिया की प्रमुख लो-कॉस्ट एयरलाइन है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है.
- यह हादसा दक्षिण कोरिया में पिछले एक सप्ताह में तीसरा बड़ा विमान हादसा है, जिससे हवाई सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-:
रनवे से फिसला, एयरपोर्ट की दीवार से टकराया... साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत