कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर पत्नी की हत्या का आरोप.
कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री (Kazakhstan Former Minister Murder Accused) पर कुआंडिक बिशिम्बायेव पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले में पूर्व मंत्री पर मुकदमा भी चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को किसी डार्क रियलिटी शो की तरह सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है, जिसे हजारों लोग देख रहे हैं.
- 31 साल की साल्टानैट नुकेनोवा को पिछले नवंबर में उसके पति के एक रिश्तेदार के रेस्तरां में मृत पाया गया था, जहां दंपति ने करीब पूरा दिन और एक रात बिताई थी.
- अदालत में चलाए गए चौंकाने वाले फुटेज में पूर्व इकोनॉमी मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव को सिर्फ कोट और जूते पहने हुए एक दुबली-पतली युवती को बार-बार लात और मुक्कों से मारते हुए और उसके बालों को पकड़कर इधर-उधर घसीटते हुए दिखाया गया.
- अदालत में पेश किए गए वीडियो सबूतों में दुर्व्यवहार के दर्दनाक क्षणों को दिखाया गया, जिसमें बिशिम्बायेव को रेस्तरां के बाहर नुकेनोवा पर हमला करते और उसके बाल खींचकर उसे जमीन पर गिराकर लात मारते हुए दिखाया गया. यहां तक कि उसके जबड़े पर भी झमला करते दिखाया गया है.
- दुव्यवहार के 8 घंटे लंबे वीडियो में दिखाया गया है कि जब साल्टानैट ने बाथरूम में छिपने की कोशिश की तो को बिशिम्बयेव ने उस समय दरवाजा तोड़ दिया.
- जर्मन ब्रॉडकास्टर डॉयचे वेले के मुताबिक, रेस्तरां के कर्मचारियों को इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल न करने और सीसीटीवी फुटेज को हटाने का निर्देश दिया गया था.
- साल्टानैट जब फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी, उस दौरान बिशिम्बायेव ने एक भविष्य बताने वाले को बुलाया, जिसने उसे आश्वासन दिया कि उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी.
- 12 घंटे रेस्तरां में एम्बुलेंस पहुंची, तब मेडिकल स्टाफ ने साल्टानैट को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया.
- कोरोनर की एक रिपोर्ट से पता चला कि नुकेनोवा की मौत दिमाग में चोट लगने की वजह से हुई थी. उसका शारीरिक शोषण किए जाने के सबूत मिले थे. उसकी नाक की हड्डी टूटी हुई थी और उसके शरीर पर कई चोटों के गंभीर निशान मिले थे.
- 43 साल के बिशिम्बायेव पर क्रूर हिंसा के साथ यातना और हत्या का आरोप लगाया गया है. उनको 20 साल तक जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है. हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए अदालत में तर्क दिया कि नुकेनोवा की मौत खुद को लगी चोटों से हुई है.
- बिशिम्बायेव के वकीलों ने शुरू में नुकेनोवा की मौत की वजह बताने वाले मेडिकल सबूतों को चुनौती दी और उसे एक हिंसक और ईर्ष्यालु महिला बताने की कोशिश की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर