जब पॉपस्टार कैटी पेरी अंतरिक्ष में पहुंचीं, वीडियो देखिए जब 6 महिलाओं ने बनाया इतिहास

कैटी पेरी ने अरबपति जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजीन के एक रॉकेट पर बैठकर 5 अन्य महिला क्रू मेंबर के साथ कर्मन लाइन तक की यात्रा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब पॉपस्टार कैटी पेरी अंतरिक्ष में पहुंचीं, वीडियो देखिए जब 6 महिलाओं ने बनाया इतिहास
कैटी पेरी ने अंतरिक्ष से वापस आने के बाद धरती को चूमा

पॉप स्टार कैटी पेरी अंतरिक्ष को छूकर वापस धरती पर आ गई हैं. उन्होंने अरबपति जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजीन के एक रॉकेट में पर बैठकर धरती के वातावरण को अंतरिक्ष से अलग करने वाली काल्पनिक रेखा- कर्मन लाइन तक की यात्रा की. इस स्पेस मिशन पर 6 मेंबर वाला ऑल फीमेल क्रू गया था यानी मिशन पर गई सभी 6 मेंबर महिलाएं थीं.

"फायरवर्क" और "कैलिफोर्निया गर्ल्स" जैसे सुपरहिट गाने देने वालीं कैटी पेरी को ब्लू ओरिजिन की एक फ्लाइट में बैठाकर पृथ्वी की सतह से 60 मील (100 किलोमीटर) से अधिक ऊपर भेजा गया था. इसी दूरी पर कर्मन लाइन मानी जाती है और उसके आगे अंतरिक्ष शुरू होता है.

अंतरिक्ष की सवारी के लिए निकली इस फ्लाइट में बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज सहित पांच अन्य महिलाएं भी सवार थीं, जिन्होंने पश्चिमी टेक्सास से उड़ान भरी और लगभग 10 मिनट बाद फिर से सुरक्षित रूप से उतर गई.

फ्लाइट में सवार एक अन्य क्रू मेंबर और टीवी प्रजेंटर गेल किंग ने कहा कि पेरी ने अंतरिक्ष में "व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड" गाना गाया. कैटी पेरी ने सुरक्षित रूप से धरती पर वापस आने के बाद कहा, "10 में से 10 दूंगी. यह मेरा रिव्यू है. निश्चित रूप से इसके लिए जाएं."

गौरतलब है कि यह पूरी फ्लाइट ऑटोमेटिक थी. एक रॉकेट क्रू कैप्सूल को लेकर हवा में उड़ा और एक खास उंचाई पर जाकर दोनों अलग हो गए. एक बार जब क्रू कैप्सूल अंतरिक्ष में जाकर वापस आ गया तो फिर वह पैराशूट और एक रेट्रो रॉकेट द्वारा धीमी गति से जमीन पर वापस गिर गया.

कैप्सूल से बाहर निकलने के बाद पेरी ने जमीन को चूमा. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस अनुभव ने मुझे दिखाया है कि आप कभी नहीं जान सकते कि आपके अंदर कितना प्यार है, जैसे कि आपको कितना प्यार देना है और जब तक आप लॉन्च नहीं हो जाते तब तक आप कितने प्यार करते हैं." 

गौरतलब है कि 1963 में वेलेंटीना टेरेश्कोवा की ऐतिहासिक रूप से अकेले अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी. उस उड़ान के बाद सोमवार, 14 अप्रैल को ब्लू ओरिजिन के मिशन में पहला पूर्ण महिला अंतरिक्ष दल था.

(इनपुट- एएफपी)

यह भी पढ़ें: सिर्फ वुमन पावर! सिंगर कैटी पैरी इन 5 महिलाओं संग नापेंगी अंतरिक्ष, जानिए Blue Origin मिशन खास क्यों

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Donald Trump ये क्यों बता रहे हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया? | Muqabla
Topics mentioned in this article