काश पटेल और तुलसी गबार्ड को ट्रंप सरकार में मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी? जानें सीनेट ने दागे कौन- से सवाल

तुलसी गबार्ड और काश पटेल (Tulsi Gabbard-Kash Patel) पर सीनेट का क्या फैसला होगा, इस पर सबकी नजर है. 100 सदस्यों वाले सीनेट से क्या दोनों की नियुक्ति का रास्ता साफ होगा, ये जल्द पता चल जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तुलसी गबार्ड और काश पटेल पर मुसीबत.
वॉशिंगटन:

ट्रंप सरकार में क्या काश पटेल और तुलसी गबार्ड को अहम जिम्मेदारियां मिलेंगी, ये हर कोई जानना चाहता है. हालांकि ये तो सीनेट ही तय करेगी. दरअसल ट्रंप ने काश पटेल को FBI चीफ (US FBI Chief) के पद के लिए नॉमिनेट किया है. वहीं तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) को यूएस नेशनल इंटेलिजेंस का निदेशक नामित किया है. लेकिन दोनों ही नेता फिलहाल मुसीबत में हैं. दोनों को गुरुवार को सीनेट के सामने पेश होना पड़ा. इस दौरान सीनेट ने दोनों से ही कड़े सवाल पूछे. अब सीनेट की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद ही दोनों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकेगा. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है, इसीलिए दोनों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-जब अमेरिका में गूंजा 'जय श्रीकृष्णा'...FBI चीफ के लिए नॉमिनेट काश पटेल ने कुछ इस अंदाज दिया अपना परिचय

काश पटेल पर क्या है आरोप?

काश पटेल पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए घरेलू सुरक्षा एजेंसी का उपयोग किया है. वह सार्वजनिक तौर पर FBI की आलोचना कर चुके हैं. इतना ही नहीं वह FBI मुख्यालय को बंद करने की बात भी कह चुके हैं. कुछ सांसदों ने FBI चीफ के पद के लिए काश पटेल की योग्यता पर भी सवाल उठाया है. 

तुलसी गबार्ड से पूछे कौन से सवाल?

सीनेटरों ने तुलसी गबार्ड से साल 2017 में उनकी सीरिया यात्रा के बारे में सवाल पूछे, जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद से  मुलाकात की थी. बता दें कि तुलसी गबार्ड पहले रूस के समर्थन वाले बयान दे चुकी हैं. उन्होंने कथित कौर पर यूक्रेन पर रूस से हमले को सही ठहराया था. उन्होंने हांगकांग भागने वाले स्नोनोड को बहादुर भी कहा था. गुरुवार को सीनेट में तुलसी से इन पर उनके स्टैंड को लेकर सवाल पूछे. डेमोक्रेटिक सीनेटर ने उनसे पूछा कि क्या वह स्नोडेन को गद्दार मानती हैं. हालांकि तुलसी ने कहा कि वह स्नोडेन के काम से असहमति जताती हैं, हालांकि उन्होंने इसकी पूरी तरह से निंदा नहीं की. 

काश पटेल से पूछे कौन से सवाल?

ट्रंप ने क्या दंगाइयों के लिए माफी जारी करने में गलती की थी.इस सवाल का जवाब काश ने देते हुए कहा कि जिसने कानून प्रवर्तन के खिलाफ हिंसा की, वह ऐसे किसी भी शख्स की सजा को कम करने पर सहमति नहीं जताते. वहीं कैपिटल हिल दंगे में लॉ इंन्फोर्समेंट को पीटने वाले दंगाइयों पर पूछे जाने पर काश ने अपनी स्थिति फिर दोहराई.

तुलसी और काश पटेल पर सीनेट का क्या फैसला होगा, इस पर सबकी नजर है. 100 सदस्यों वाले सीनेट में क्या दोनों की नियुक्ति का रास्ता साफ होगा, ये जल्द पता चल जाएगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article