"इस चुनाव का परिणाम वह नहीं...": चुनाव में हार के बाद समर्थकों को कमला हैरिस का संदेश

Kamala Harris Speech After Loosing Election: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में पिछड़ने के बाद कमला हैरिस ने हार स्वीकार कर लिया. समर्थकों के सामने उन्होंने जबर्दस्त भाषण दिया....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kamala Harris Speech After Loosing Election: कमला हैरिस के भाषण के समय कई समर्थकों की आंखों में आंसू थे.

Kamala Harris Speech: अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने समर्थकों के सामने अपनी हार को स्वीकार कर लिया. वाशिंगटन के हावर्ड विश्वविद्यालय में भाषण देते हुए कमला हैरिस ने कहा कि हमें इस चुनाव के परिणामों को स्वीकार करना चाहिए. आज पहले, मैंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. मैंने उनसे यह भी कहा कि हम उन्हें और उनकी टीम के साथ सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण में शामिल होंगे.

2020 में राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपनी हार स्वीकार करने से ट्रंप के इनकार का उल्लेख किए बिना, हैरिस ने कहा कि चुनाव परिणामों का सम्मान करना लोकतंत्र को राजशाही या अत्याचार से अलग करता है. जो कोई भी जनता का विश्वास चाहता है, उसे इसका सम्मान करना चाहिए. साथ ही हमारे देश में हम किसी राष्ट्रपति या पार्टी के प्रति नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान के प्रति और अपनी अंतरात्मा और अपने ईश्वर के प्रति वफादार हैं.

हैरिस के भाषण के समय उनके समर्थक काफी उत्साहित दिखे. हैरिस ने अपने समर्थकों से ट्रंप की निर्णायक जीत की निराशा के बावजूद अपने विचारों के लिए लड़ना जारी रखने का आग्रह किया. हैरिस ने कहा, "इस चुनाव का परिणाम वह नहीं है जो हम चाहते थे, वह नहीं, जिसके लिए हम लड़े, वह नहीं जिसके लिए हमने वोट दिया, लेकिन जब मैं कहती हूं कि अमेरिका का भविष्य हमेशा तब तक उज्ज्वल रहेगा जब तक हम हार नहीं मानते और जब तक हम लड़ते रहते हैं." 

Advertisement

चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को लोकतंत्र के लिए खतरा बताने वाले अपने बयान का जिक्र किए बगैर कमला हैरिस ने कहा, "मैं जानती हूं कि कई लोगों को ऐसा लगता है कि हम एक अंधेरे समय में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन हम सभी के लाभ के लिए, मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन अगर ऐसा है तो आइए हम अमेरिका के आकाश को शानदार, शानदार अरब सितारों की रोशनी से भर दें, प्रकाश, आशावाद का प्रकाश, विश्वास का प्रकाश, सच्चाई और सेवा का प्रकाश से भर दे. मैं इस चुनाव में हार को स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उस लड़ाई को स्वीकार नहीं करती जिसने इस अभियान को बढ़ावा दिया." 

Advertisement

ट्रंप की जीत से कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!