रूस ने यूक्रेन में गैरजरूरी युद्ध के साथ बेशर्मी से यूएन चार्टर का उल्लंघन किया : जो बाइडेन

विज्ञापन
Read Time: 1 min

रूस ने यूक्रेन में क्रूर और गैरजरूरी युद्ध के साथ बेशर्मी से यूएन चार्टर का उल्लंघन किया है. यह बात संयुक्‍त  राष्‍ट्र महासभा में अमेरिका के राष्‍ट्रृति जो बाइडेन ने अपने संबोधन के दौरान कही. बाइडेन ने बुधवार को रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन पर तंज कसते हुए कहा कि रूस के नेता ने उस समय बेशर्मी से यूएन चार्टर का उल्‍लंघन किया जब उन्‍होंने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला किया. उन्‍होंने कहा कि रूस ने बेशर्म तरीके से यूएन चार्टर के मूल सिद्धांतों का उल्‍लंघन किया है.अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने कहा कि रूसी सैन्‍य बलों ने यूक्रेन के स्‍कूलों, रेलवे स्‍टेशनों और अस्‍पतालों पर हमला किया. मॉस्‍को का उद्देश्‍य एक राष्‍ट्र के तौर पर यूक्रेन को तबाह करना है. 

Featured Video Of The Day
USA में हनुमान जी का घोर अपमान! Republican नेता ने बोला 'झूठा भगवान', मचा बवाल | Hanuman Statue USA