जो बाइडेन और शी चिनफिंग उच्च स्तरीय सैन्य बातचीत के लिए हुए तैयार - रिपोर्ट 

इस बैठक के बाद जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को समझा. इस दौरान हमारे बीच कई वैश्विक चुनौतियों को लेकर भी बात हुई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बाइडेन और शी चिनफिंग ने की मुलाकात
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाली में हुए जी20 बैठक के बाद पहली बार मिले जो बाइडेन और शी चिनफिंग
कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
जो बाइडेन ने इस मुलाकात को लेकर एक्स पर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के प्रेसिडेंट शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस बैठक को लेकर बिजिंग ने बयान भी जारी किया है. इस बयान के अनुसार इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उच्च स्तरीय सैन्य बातचीत को शुरू करने पर जोर दिया है. इस मुलाकात के बाद चीन के विदेश मंत्री ने एक बयान भी जारी किया है. इस जारी बयान में कहा गया है कि शी चिनफिंग ने बाइडेन के साथ हुई बैठक में कहा कि अमेरिका को चाहिए कि वह ताइवान को हथियार देना बंद करे.साथ ही वह चीन के शांतिपूर्ण रीयूनिफिकेशन का समर्थन करे.

दोनों नेताओं ने समानता की बात की

उन्होंने आगे कहा कि चीन को पुनर्एकीकरण का एहसास होगा और वह अब रुकने वाला नहीं है. चीनी नेता ने इस द्वीप के भविष्य के बारे में कहा कि बीजिंग ने एक दिन फिर से इसे लेने का वादा किया है. बीजिंग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है इस बैठक के दौरान दोनों ही नेताओं ने समानता की बात की. साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय सैन्य बातचीत पर बल दिया. 

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि दोनों देश कैलिफोर्निया शिखर सम्मेलन में AI के उपयोग पर संयुक्त सरकारी वार्ता के साथ-साथ मादक द्रव्यों के खिलाफ सहयोग पर एक कार्य समूह स्थापित करने पर भी सहमत हुए.दोनों ने अगले साल की शुरुआत में अपने देशों के बीच निर्धारित यात्री उड़ानों को बढ़ाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई है. 

बैठक के दौरान शी चिनफिंग ने बाइडेन से कहा कि चीन "संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकलने या उसे पद से हटाने" की कोशिश नहीं करता है, और इस बात पर जोर दिया कि "संयुक्त राज्य अमेरिका को चीन को दबाने और नियंत्रित करने की योजना नहीं बनानी चाहिए". 

Advertisement

बाइडेन ने इस मुलाकात को लेकर किया एक्स पर पोस्ट

अमेरिकी और चीनी राष्ट्रपति के बीच चार घंटे तक मुलाकात चली. बता दें कि बाली G20 के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी. इस बैठक के बाद जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को समझा. इस दौरान हमारे बीच कई वैश्विक चुनौतियों को लेकर भी बात हुई. जिसे हमें साझा नेतृत्व में हल करने की जरूरत है. आज की बातचीत में इसपर भी बात हुई. 

Advertisement

व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

इस बैठक को लेकर व्हाइट हाउस ने एक भी बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार किया और उन मुद्दों पर अपनी अपनी राय रखी, जिन मुद्दों पर दोनों देशों के विचार नहीं भी मिलते हैं. इस जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच मिलिट्री टू मिलिट्री कम्यूनिकेशन बहाली पर बात के साथ-साथ एंटी ड्रग पॉलिसी पर आपसी सहयोग, दोनों देशों के बीच उड़ान सेवाओं की संख्या बढ़ाने और ताइवान और साउथ चाइना सी समेत अन्य तमाम मुद्दों पर भी बात हुई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Punjab Government का बड़ा फैसला, पाक सीमा पर तैनात होंगे 9 Anti-Drone System
Topics mentioned in this article