कुर्ता-पाजामा, अनारकली.. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चे देसी कपड़े में आए ‘ननिहाल’

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ सोमवार, 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत पहुंचें हैं

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ सोमवार, 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे. अपने चार-दिवसीय भारत यात्रा पर आए जेडी वेंस का विमान पालम तकनीकी हवाई अड्डे पर उतरा, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया. यहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति को तीनों सेना के जवानों ने औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

जेडी वेंस और उषा वेंस तीन बच्चों के माता-पिता हैं - इवान, विवेक और बेटी मिराबेल वेंस. उनके दोनों बेटों ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था और उनकी बेटी, जो तीनों में सबसे छोटी है, ने अनारकली सूट पहना हुआ था.

जेडी और उषा के सबसे बड़े बेटे इवान ने अपनी भारत यात्रा के लिए नीला कुर्ता पहना. विमान से उतरने के बाद, वह सीढ़ियों से नीचे चला गया जबकि माता-पिता उपर ही इंतजार कर रहे थे. इवान ने अपने पिता को गले लगाया और फिर उसका छोटा भाई, विवेक, जिसने पीला कुर्ता पहना था, उसके पीछे सीढ़ियों से नीचे चला गया.

उनकी बहन, मिराबेल, जो तीन साल की है, उसके साथ स्टाफ का एक सदस्य भी था, जिसने उसे सीढ़ियों से नीचे चलने में मदद की. फिर पिता जेडी वेंस ने उसे गोद में उठाया, और फिर परिवार केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिला, जो उनके स्वागत के लिए एयपोर्ट पहुंचे थे. जेडी वेंस के साथ पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें पेंटागन और अमेरिकी विदेश विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद वेंस परिवार के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद जेडी वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे. मंगलवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति प्रतिष्ठित आमेर पैलेस का दौरा करेंगे. उस दिन बाद में, वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में यूएस-इंडिया बिजनेस समिट में मुख्य भाषण देंगे.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi US Visit: राहुल ने अमेरिकी दौरे पर उठाए EC पर सवल, आपस में भिड़े Congress और BJP
Topics mentioned in this article