जापान की शीर्ष अदालत ने जबरन नसबंदी के कानून को बताया असंवैधानिक, पीड़ितों से मांगी माफी

जापान सरकार ने स्वीकार किया है कि 1948 से 1996 के बीच लागू जबरन नसबंदी कानून के तहत लगभग 16,500 लोगों की जबरदस्ती नसबंदी की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जापान सरकार ने माना है कि इस कानून के तहत करीब 16,500 लोगों की जबरन नसबंदी की गई थी.

जापान की शीर्ष अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया कि 1948 से 1996 के बीच हजारों लोगों की जबरन नसबंदी करने की अनुमति देने वाला कानून असंवैधानिक है. इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई है. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने यह भी निर्णय दिया कि मुआवजा दावा करने वालों पर 20 साल की समयसीमा नहीं लगाई जा सकती है क्योंकि वो कई दशकों से कष्ट को सह रहे हैं. ऐसे में शीर्ष अदालत का यह फैसला सभी पीड़ितों के लिए बड़ी जीत का क्षण है. 

1948 में लागू किया गया था ये कानून

जापान सरकार ने स्वीकार किया है कि 1948 से 1996 के बीच लागू जबरन नसबंदी कानून के तहत लगभग 16,500 लोगों की जबरदस्ती नसबंदी की गई थी. इस कानून ने डॉक्टरों को "निम्न गुणवत्ता वाले वंशजों की पीढ़ी को रोकने" के लिए वंशानुगत बौद्धिक विकलांगता वाले लोगों की नसबंदी करने की अनुमति दी थी. 

1953 के नोटिस में थी हैरान कर देने वाली बातें

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के अनुसार, अन्य 8,500 लोगों की नसबंदी उनकी सहमति से की गई, हालांकि वकीलों का कहना है कि उन मामलों में भी व्यक्तियों पर पड़ने वाले दबाव के कारण "वास्तव में जबरदस्ती" नसबंदी की गई. 1953 के एक सरकारी नोटिस में कहा गया था कि ऑपरेशन के लिए शारीरिक संयम, एनेस्थीसिया और यहां तक ​​कि "धोखे से नसबंदी" भी की जा सकती है. 

Advertisement

2018 में कैसे चर्चा में आया ये काला इतिहास

1980 और 1990 के दशकों में जापान में ऑपरेशनों की संख्या धीमी हो गई थी, जिसके बाद 1996 में इस कानून को समाप्त कर दिया गया था. यह काला इतिहास 2018 में उस वक्त एक बार फिर सुर्खियों में आया जब 60 वर्षीय एक महिला ने सरकार पर इसी तरह की एक प्रक्रिया को लेकर मुकदमा दायर किया. इसमें उसने बताया था कि जब वह 15  वर्ष की थी तब उसे इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था. इसके बाद इसी तरह के कई मुकदमें दर्ज किए गए. 

Advertisement

सरकार ने लोगों से मांगी थी माफी और दिया था मुआवजा

सरकार ने अपनी ओर से "पूरे दिल से" माफी मांगी थी, जिसमें प्रत्येक पीड़ित को 3.2 मिलियन येन (आज लगभग 20,000 डॉलर) का एकमुश्त भुगतान निर्धारित किया गया था. हालांकि, पीड़ितों का कहना है कि उनकी पीड़ा की गंभीरता के लिए यह राशि बहुत कम है और इसलिए उन्होंने अदालत में अपनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया. हाल के वर्षों में अधिकांश क्षेत्रीय न्यायालयों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि जबरन नसबंदी कानून जापान के संविधान का उल्लंघन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi School Fees Act: दिल्ली में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने क्या बताया?