डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. ऐसी उथप-पुथल मची है कि वर्ल्ड इकोनॉमी से लेकर दुनियाभर में चल रही योजनाओं प्रभावित हुई हैं. ट्रंप के एक्जीक्यूटिव ऑडर्स के बाद चीन अपने स्टॉक मार्केट को बचाने की तैयारियों में लगा है, मैक्सिको को अवैध शरणार्थियों के लिए अपने बॉर्डर पर तंबू तानने पड़े हैं. ईरान को मिलिट्री स्ट्राइक का खौफ सता रहा है. वहीं जापान, ट्रंप की नीतियों को देखते हुए ब्याज दरें बढ़ाने पर विचार कर रहा है. राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के साथ अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है, लेकिन अन्य देशों पर इसका विपरीत की असर देखने को मिल रहा है.
सीमा पर अवैध प्रवासियों की भीड़, मैक्सिको को तानने पड़े तंबू
ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि वह इमिग्रेशन और अवैध घुसपैठ को सख्ती से रोकेंगे. अब राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले इमिग्रेशन और अवैध घुसपैठ को सख्ती से रोकने का ऐलान किया है. इसके बाद से सीमा पर स्थित रिफ्यूजी शेल्टर बंद हो चुके हैं. वहां से शरणार्थियों को खदेड़ा जा रहा है. ऐसे में मैक्सिको की सीमा पर अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ट्रंप की सामूहिक निर्वासन की धमकी से बाद मैक्सिकन सैनिक अमेरिका के साथ सीमा के पास इमरजेंसी शेल्टर होम बनाने के लिए गुरुवार को पहुंचे. मैक्सिकन सरकार ने कहा कि उसने "मेक्सिको आपको गले लगाता है" नामक एक योजना के तहत, कुल क्षमता को स्पष्ट किए बिना अपने नागरिकों के लिए नौ और निर्वासित विदेशियों के लिए तीन और शेल्टर होम खोलने की योजना बनाई है. राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि मेक्सिको अन्य देशों से निर्वासित प्रवासियों को वापस भेजने से पहले उन्हें मानवीय सहायता प्रदान करेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने वो ऐप भी बद कर दिया है, जिससे शरणार्थियों को मदद मिलती थी.
कच्चा तेल धड़ाम...
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम काफी नीचे आ गए हैं. ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि वह सऊदी अरब और ओपेक (तेल निर्यातक देशों के संगठन) से आग्रह करेंगे कि वे तेल की कीमतों को कम करें. उनका मानना है कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को राहत मिलेगी और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो सकता है. ट्रंप के बयान के तुरंत बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 1.1% गिरकर $74.62 प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 0.9% गिरकर $78.29 प्रति बैरल पर पहुंच गया.
एयर स्ट्राइक के खौफ में ईरान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सैन्य हमले से बचने की उम्मीद है, जिस विकल्प पर इजरायल लंबे समय से विचार कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह ईरानी परमाणु सुविधाओं के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का समर्थन करेंगे, ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस मुद्दे के बारे में बात करने जा रहे हैं. ट्रम्प ने ईरानी परमाणु मुद्दे के बारे में कहा, 'इसके बारे में चिंता किए बिना इस पर काम किया जा सकता है. यह वास्तव में अच्छा होगा अगर उस पर आगे कदम बढ़ाए बिना काम किया जा सके.' ईरान के साथ कूटनीतिक संभावनाओं पर ट्रंप ने कहा, 'उम्मीद है कि ईरान एक समझौता करेगा और अगर वे कोई समझौता नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह भी ठीक है.' इस तरह इशारों ही इशारों में ट्रंप ने संकेट दे दिया कि अगर ईरान समझौता नहीं करता है, तो वे क्या कर सकते हैं.
चीन अपने स्टॉक मार्केट को बचाने की तैयारियों में लगा
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से चीन के शेयर बाजार में भी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की भी बात कही है... ऐसे में चीन अपने स्टॉक मार्केट को बचाने की तैयारियों में जुट गया है. चीनी अधिकारियों ने देश के शेयर बाजारों को मजबूत करने के लिए पेंशन फंड को सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश करने की अनुमति देने और कंपनियों को शेयर खरीद बढ़ाने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है. इस कदम से शंघाई के शेयर बाजार को आगे बढ़ने में कुछ समर्थन मिला, लेकिन हांगकांग ने शुरुआती बढ़त गंवाकर निचले स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- ट्रंप के इस बयान से लुढ़के कच्चे तेल के दाम, अमेरिकी शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, जानिए 10 अहम बातें