मुजाहिद्दीन निकल पड़े हैं! कौन था कश्‍मीर पर भारत को धमकाने वाला अब्‍दुल अजीज, पाकिस्‍तान में मिली लाश

पाकिस्‍तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी अब्‍दुल अजीज इसार की लाश मिली है. वह जैश का कमांडर था और उसकी लाश रहस्‍यमय परिस्थितियों में मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस्‍लामाबाद:

जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी अब्‍दुल की अजीज संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत की खबरें हैं. अब्‍दुल अजीज जैश के बहावलपुर, पाकिस्‍तान में मृत पाया गया है. गौरतलब है कि भारत ने सात मई को जब ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया तो उसने बहावलपुर को भी निशाना बनाया था. अजीज वह आतंकी है जो अक्‍सर भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता आया है. पिछले महीने ही एक रैली में उसने भारत से कश्‍मीर छीनने की धमकी दी थी. वह अक्‍सर भारत के खिलाफ जहर उगलता था. 

रैली में उगला था जहर 

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही अजीज बौखलाया हुआ था. उसका जो एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी समय का है. इसमें अजीज को कहते हुए सुना जा सकता है, 'मुजाहिद्दीन आ रहे हैं, अगर संभाल सकते हो तो हिंदुस्‍तान की हुकूमत को संभाल लो...वरना मुजाहिद्दीन तुम्‍हारे जबड़े से और तुम्‍हारी जुबान से कश्‍मीर का नाम भी छीन लेंगे...मुजाहिद्दीन निकल पड़े हैं.' अब्‍दुल अजीज ने इस रैली में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था. इस रैली में अब्‍दुल अजीज ने भारत को धमकाया था कि उसका हश्र भी सोवियत संघ की तरह होगा. अजीज ने भारत को 'गजवा-ए-हिंद' की धमकी दी थी. 

साथी आतंकियों ने देखी बॉडी 

अजीज की डेड बॉडी सुबह-सुबह बाकी आतंकियों को 'रहस्यमय परिस्थितियों' में मिली थी. उसे बहावलपुर में ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. अभी तक पाकिस्‍तान की अथॉरिटीज और जैश की तरफ से उसकी मौत को लेकर किसी भी तरह की कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है. हालांकि जैश के सोशल मीडिया एनक्रिप्‍टेड अकाउंट्स पर आतंकी की मौत और उसके जनाजे की पुष्टि की गई है. लेकिन मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. 

पाकिस्‍तान में ढेर हो रहे आतंकी 

पिछले कुछ समय से पाकिस्‍तान में आतंकियों के मारे जाने का सिलसिला जारी है. अब तक पाकिस्‍तान में 15 ऐसे आतंकियों को मारा गया है जो भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं. अब्‍दुल अजीज, जैश का एक प्रमुख आतंकी था और बताया जाता है कि उस पर आतंकियों की भर्ती की जिम्‍मेदारी थी. अब्‍दुल अजीज पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में आतंकियों को भर्ती करता था और ऐसे में उसकी मौत को संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi
Topics mentioned in this article