"ऐसा लगा जैसे सिर ओवन में डाल दिया": मलेशिया में गैस पाइपलाइन में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा घायल

अग्निशमन विभाग ने बताया कि सुबह-सुबह लगी आग पर दोपहर तक काबू पा लिया गया, लेकिन 100 से अधिक लोग घायल हो गए. करीब 60 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आग लगने के कारण कई लोगों को अपना घर छोड़कर के भागना पड़ा.
कुआलालंपुर:

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास ईद के जश्न के दौरान गैस पाइपलाइन में रिसाव के बाद भीषण आग लग गई. आग के कारण लोगों को अपने घरों को छोड़कर के बाहर भागना पड़ा. इस हादसे में करीब 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में अभी तक किसी की मौत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि प्रत्‍यक्षदर्शियों ने आग लगने और उसके बाद के हालातों के बारे में जो बताया है वो हिला देने वाला है. 

कुआलालंपुर के पास सेलंगोर राज्य में अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. यह आग "करीब 500 मीटर तक फैली गैस पाइपलाइन में रिसाव" के कारण लगी थी. अग्निशमन अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि मलेशिया की सरकारी तेल कंपनी पेट्रोनास से संबंधित प्रभावित पाइपलाइन के वाल्व को बंद कर दिया है. 

60 घायलों को अस्‍पताल में कराया भर्ती

अग्निशमन विभाग ने एएफपी को बताया कि सुबह-सुबह लगी आग पर दोपहर तक काबू पा लिया गया, लेकिन 100 से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय ब्राडकास्‍टर एस्ट्रो अवानी ने सेलंगोर के उप पुलिस प्रमुख मोहम्मद जैनी अबू हसन के हवाले से बताया कि करीब 60 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग से किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन इससे करीब 50 घर प्रभावित हुए हैं. 

लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा

मुस्लिम बहुल मलेशिया में ईद के जश्न के लिए सार्वजनिक अवकाश था. इस दौरान स्‍थानीय निवासियों को उपनगरीय क्षेत्र से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. आग की जगह से 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले 49 वर्षीय निज़ाम मोहम्मद असनिज़ाम को अपने परिवार के साथ अपनी कार में घर से भागना पड़ा.  

उन्‍होंने कहा, "जब मैं उठा तो मैंने देखा कि आग भड़क रही है और एक असाधारण आवाज़ आ रही है. मैंने इस तरह की आवाज के साथ आग का अनुभव कभी नहीं किया था.  आवाज भयानक थी. ऐसा लगा जैसे कोई जेट इंजन मेरे बगल में है." 

उन्‍होंने कहा, "फर्श पर पैर रखना गर्म कड़ाही पर पैर रखने जैसा था. गर्मी ऐसी थी जैसे अपना सिर ओवन में डाल दिया हो, ऐसा लगा जैसे मैं जल रहा हूं"

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल

ऑनलाइन साझा डैशकैम फुटेज में आग का एक स्तंभ दिखाई दिया जो एक विशाल आग का गोला बनकर आसमान में उछल गया. ऑनलाइन साझा एक अन्य वीडियो में एक रिहायशी इलाका धुएं से ढका दिखाई दे रहा है, जबकि उसके पीछे आग जल रही है. वीडियो में जले हुए पेड़ और पिघली हुई कारें भी दिखाई दे रही हैं. 

सेलंगोर के मुख्यमंत्री अमीरुद्दीन शारी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पास कि एक मस्जिद में एक अस्थायी राहत केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने लोगों को आग से प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में मटन, चिकन और मछली की दुकानों पर सुबह क्यों लगी इतनी भीड़? | Bihar News | Sawan 2025