इजरायल के बेर्शेबा में ईरान ने दागी मिसाइल, 3 की मौत और 6 लोग घायल... इजरायली मीडिया का दावा

ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों के तीसरे हमले के बीच मध्य इजराइल और दक्षिण के कुछ इलाकों में सायरन बजने की भी आवाज सुनी गई. यह एक घंटे से भी कम समय में इजराइल पर ईरान का तीसरा मिसाइल हमला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इजरायल के बेर्शेबा में ईरान ने दागी मिसाइल. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मिसाइलों के एक और हमले से मध्य इजराइल और दक्षिणी इजराइल के कुछ हिस्सों में सायरन बजने की आवाज भी सुनी गई. 

मैगन डेविड एडोम ने बेर्शेबा में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले में मारे गए तीन लोगों की पहचान की है, जिनमें एक महिला की उम्र 40 साल, एक पुरुष की उम्र 40 साल और एक पुरुष की उम्र 20 साल है. इसके अलावा, 50 साल के दो घायलों को में अस्पताल ले जाया गया है, और अन्य छह लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है. बिल्डिंग में आगे भी जांच की जा रही है ताकि अन्य हताहतों की पहचान की जा सके.

जानकारी के मुताबिक ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों के तीसरे हमले के बीच मध्य इजराइल और दक्षिण के कुछ इलाकों में सायरन बजने की भी आवाज सुनी गई. यह एक घंटे से भी कम समय में इजराइल पर ईरान का तीसरा मिसाइल हमला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद हुआ है, जो आज सुबह से प्रभावी होने वाला है. आईडीएफ का कहना है कि उसे ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों के चौथे प्रक्षेपण का पता चला है और इस वजह से एक बार फिर इजरायल में सायरन बजने की आवाज सुनी जा सकती है. 

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ का अनुमान है कि मंगलवार सुबह ईरान की तीसरी बमबारी में दो मिसाइलें दागी गईं, जिससे मध्य और दक्षिणी इजराइल में सायरन बजने लगे. मंगलवार सुबह ईरान की ओर से इजराइल पर कुल आठ मिसाइलें दागी गईं.

यह भी पढ़ें: इजरायल और ईरान दोनों मेरे पास शांति का प्रस्ताव लेकर आए थे, ट्रंप का दावा

Featured Video Of The Day
CM Nitish Kumar का बड़ा ऐलान, Bihar में शिक्षकों की बहाली में Domicile Policy लागू | BREAKING NEWS