युद्ध छिड़ते ही इजरायल ने सैनिकों को ड्यूटी पर वापस बुलाया, इस कपल ने रात को ही रचा ली शादी

इजरायल युद्ध (Israel Gaza War) की खबर सुनते ही ड्यूटी पर वापस लौटने से पहले सैनिक कपल ने मिडल इज़राइल के शोहम में एक पारंपरिक विवाह समारोह में अपने माता-पिता और शुभचिंतकों की मौजूदगी में शादी कर ली

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

इजरायल और गाजा युद्ध के बीच कपल की शादी (सांकेतिक फोटो)

नई दिल्ली:

इजरायल और हमास के बीच इन दिनों युद्ध छिड़ा (Israel-Gaza War) हुआ है. इस युद्ध की शुरुआत हमास ने शनिवार को की थी दोनों ही जगहों पर इन दिनों तनाव का माहौल है. युद्ध छिड़ते ही इजरायल से अपने सभी सौनिकों को ड्यूटी पर वापस बुला लिया. सैन्य रिजर्व में उरी मिंटजर और एलिनोर योसेफिन नाम का एक कपल भी शामिल है. इस कपल ने अपनी संबंधित इकाइयों में वापस लौटने से पहले रविवार की रात को अचानक शादी करने का फैसला किया. ये कपल थाइलैंड यात्रा पर था तभी शनिवार को इजरायल में हमास के भीषण हमले की खबर ने उनको चौंका दिया.जिसके बाद वह जल्दबाजी में अपने घर पहुंचे और शादी के सभी रीति-रिवाज पूरे कर लिए.

ये भी पढे़ं-इजरायल-हमास युद्ध में 1500 लोगों की मौत, गाजा पर इजरायल की घेराबंदी से UN प्रमुख चिंतित : 10 बड़ी बातें

युद्ध में जाने से पहले जल्दबाजी में की शादी

उरी मिंटज़र ने कहा कि उन्होंने शादी करने के बारे में हजारों बार सोचा लेकिन उनकी शादी इस तरह से होगी इसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बहुत ही जल्द फिर से वैसे शादी कर पाएंगे जैसा कि उन्होंने सोचा था. मिंटजर ने कहा कि उनको अपने सबसे अच्छी दोस्त के साथ प्यार करने का सौभाग्य मिला है. अब एलिनोर ही उनकी प्रेजेंट, पास्ट और फ्यूचर हैं.

Advertisement

इजरायल युद्ध की खबर सुनते ही ड्यूटी पर वापस लौटने से पहले इस जोड़े ने मिडल इज़राइल के शोहम में एक पारंपरिक विवाह समारोह में अपने माता-पिता और शुभचिंतकों की मौजूदगी में शादी कर ली. इजराइली रक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने सोमवार को कहा कि 300,000 रिजर्विस्टों को ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है.

Advertisement

'युद्ध में लौटने के बाद मनाएंगे शादी का जश्न'

उरी मिंटजर और एलिनोर योसेफिन की शादी का संचालन करने वाले रब्बी डेविड स्टैव ने कहा कि ऐसा हर दिन नहीं होता है जब कोई जोड़ा युद्ध पर जाने से पहले शादी कर लेता है.उन्होंने कहा कि यह शादी इस जोड़े के रिश्ते में मजबूती, एक दूसरे के लिए उनके प्रेम और उनके देश और यहूदी राष्ट्र के लिए उनकी ताकत का प्रतीक है.

Advertisement

रब्बी ने आगे कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि जिस शादी को उन्होंने जल्दबाजी में किया है वह सालों तक एक साथ रहें.उन्होंने कहा कि भले ही यह एक बहुत छोटी शादी थी लेकिन ईश्वर से उनकी प्रार्थना कि युद्ध से दोनों सुरक्षित लौट आएं तब दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक बड़े समारोह का आयोजन कर उनकी शादी का जश्न मनाया जाए.48 घंटों में 300,000 रिजर्विस्ट ड्यूटी पर बुलाए जाने पर हगारी ने कहा कि आईडीएफ ने इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्विस्ट कभी नहीं जुटाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Adani Group ने 'फाइनेंशियल टाइम्स' की रिपोर्ट को किया खारिज - "हमारी इमेज बिगाड़ने के लिए चला रहे कैम्पेन..."

Topics mentioned in this article