कश्मीर से अरुणाचल तक, इजरायली सेना ने दिखाया भारत का गलत मैप; फिर मांगी माफी

भारत कई बार यह स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जिसके कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान और चीन ने दशकों से अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है, वो देश का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इजरायली रक्षा बलों (IDF) के शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक नक्शे ने विवाद को जन्म दे दिया है. नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया. साथ-साथ उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को नेपाल से जोड़ा गया. इस नक्शे पर जब विरोध जताया गया तो इजरायली सेना को मांफी मांगनी पड़ी. IDF ने स्वीकार किया कि मानचित्र में सीमाओं को सटीक रूप से दिखाने में वो विफल रहा. दरअसल गलत नक्शे को लेकर एक्स पर कई भारतीय यूजर्स ने विरोध किया था. उन्होंने नक्शे को गलत बताते हुए इजरायली सेना से पोस्ट वापस लेने का आग्रह किया था. यहां तक की कुछ ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी टैग किया था.

इंडियन राइट विंग कम्युनिटी नामक एक एक्स हैंडल द्वारा किए गए ऐसे ही एक ट्वीट पर सीधे प्रतिक्रिया देते हुए, इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा, "यह पोस्ट क्षेत्र का एक चित्रण है. यह मानचित्र सीमाओं को सटीक रूप से दिखने में विफल रहा. हम किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगते हैं". 

भारत सरकार ने अभी तक आईडीएफ के गलत नक्शे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बता दें कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जिसके कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान और चीन ने दशकों से अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है, वो देश का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. मई में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी ये बता दोहराई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: वक्फ और SIR पर घमासान | बिहार में सियासी पारा हाई | Bihar Elections | NDTV India