गाजा पट्टी में इजरायल के हवाई हमले में 11 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत

हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाजा सिटी:

गाजा पट्टी में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 11 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा में इससे पहले हुए हमलों में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी जिनमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं.

हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं.

वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है. एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल